Duleep Trophy: भारत के कई महत्वपूर्ण घरेलू टूर्नामेंट खेले जाते हैं, जिनमें भारत के युवा खिलाड़ियो से लेकर इंटरनेशनल में भारत के नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी भी खेलते हैं। वर्तमान में भारत का अहम घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी खेला जा रहा है, जिसमें भारत के खिलाड़ियों अपने बल्ले का दम दिखाया है।
इसी कड़ी में मौजूदा समय में चल रहे दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) मैच में आरसीबी (RCB) के कप्तान नें अपने बल्ले का जोर दिखाया है। खिलाड़ी ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की खबर लेते हुए 23 गेंदों पर ही 102 रन ठोक डाले हैं। खिलाड़ी ने गेंदबाजो को अपने गगनचुंबी चौके-छक्के से खूब परेशान किया। तो कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं-
RCB के कप्तान ने Duleep Trophy में मचाया कोहराम
दरअसल, यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इस साल अपनी कप्तानी में आरसीबी को ट्रॉफी जीताने वाले खिलाड़ी रजत पाटीदार (Rajat Patidar ) हैं। रजत पाटीदार ने इस मैच में नॉर्थ जोन के गेंदबाजों की खबर लेते हुए शानदार बल्लेबाजी की। पाटीदार ने मैच में नॉर्थ जोन के सभी गेंदबाजों का स्वागत अपने गगनचुंबी चौके और छक्के से किया।
वह सेंट्रल जोन के कप्तान हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए एक कप्तानी पारी खेलते हुए महज 23 गेदों में 102 रन बनाए। पाटीदार यहीं नहीं रूके उन्होंने 96 गेदों पर 125 रनों की तूफानी पारी खेली। बता दें पाटिदार ने 23 बाउंड्री (21*4 + 3*6= 102) के जरीए 102 रन बनाए। पाटीदार भले ही आउट हो गए हैं लेकिन नॉर्थ जोन के गेंदबाजों को अभी भी के चौके छक्के की टीस सता रही होगी।
Rajat Patidar smashed 125 (96) with 21 fours and 3 Sixes in the Duleep Trophy.
– A sensational knock by Patidar! pic.twitter.com/0qVWDn0Nzh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 28, 2025
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में ये खिलाड़ी था Pujara का असली उत्तराधिकारी, लेकिन द्रविड़ के बाद अब गंभीर भी नहीं दे रहे मौका
ऐसा रहा मैच का हाल
मौजूदा समय में दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन और सेंट्रल जोन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें नॉर्थ जोन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरी पाटीदार की सेंट्रल जोन ने आते ही अपनी आतिशी पारी का नमूना पेश करना शुरु कर दिया।
सेंट्रल टीम ने मैच के पहले दिन अब तक 75 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 413 रन बनाए हैं। फिलहाल क्रीज पर दानिश मालेवार (189*) और यश राथौड (26*) मौजूद हैं जोकि टीम के स्कोर और आगे लेकर जा रहे हैं।
कुछ ऐसा हैं क्रिकेट आंकड़े
अगर रजत पाटीदार के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होने अपने करियर में केवल 4 इंटरनेशनल मैच ही खेली हैं। उन्होंनै जिनमें 3 टेस्ट और 1 वनडे शामिल है। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 63 और 22 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 68 फर्स्ट क्लास मैच की 116 पारियां खेली हैं जिनमें उन्होंने 43.07 की औसत से 4738 रन बनाए हैं।
वहीं लिस्ट ए में पाटीदार ने 64 मैच में 37.47 की औसत से 2211 रन बनाए हैं। अब अगर पाटीदार के टी20 आंकड़ो पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 90 टी20 मैच खेले हैं जिनकी 85 पारियों में 36.03 की औसत से 2775 रन बनाए हैं।
FAQs
रजत पाटीदार ने इंटनरेशनल में कितने मैच खेले हैं?
रजत पाटीदार ने नॉर्थ जोन के खिलाफ इस पारी में कितने रन बनाए हैं?
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया कुछ ऐसी, 4 जमकर ‘ATTITUDE’ रखने वाले खिलाड़ियों को मौका