RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे पॉपुलर टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए कई बेहतरीन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में खरीदा है। जिसके चलते आरसीबी टीम बेहद ही मजबूर नजर आ रही है। आईपीएल में आरसीबी के लिए पिछले 3 सीजन से कप्तानी कर रहे फाफ डु प्लेसिस को टीम ने इस बार अपने दल से बाहर कर दिया है।
जिसके चलते अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि, आईपीएल 2025 में आरसीबी (RCB) टीम की कप्तानी कौन करेगा और उपकप्तानी किस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी। लेकिन अब यह बड़े सवाल का जवाब मिलता दिख रहा है। क्योंकि, आरसीबी टीम के कप्तान और उपकप्तान के लिए अब उलझन सुलझती नजर आ रही है।
RCB के कप्तान बन सकते हैं कोहली
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी (RCB) टीम की कप्तानी टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली कर सकते हैं। क्योंकि, अभी स्क्वाड में कोहली से अच्छा कप्तान का दावेदार कोई नहीं है। जिसके चलते अब पूरी उम्मीद है कि, कोहली की आरसीबी टीम की कप्तानी करेंगे।
कोहली आईपीएल में आरसीबी के लिए पहले भी कप्तानी कर चुकें हैं। जबकि उनकी कप्तानी में टीम एक बार फाइनल भी खेल चुकी है। आईपीएल में कोहली आरसीबी के लिए साल 2008 से खेल रहें हैं।
पाटीदार बन सकतें हैं उपकप्तान
आरसीबी आईपीएल 2025 में टीम के युवा स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार को रिटेन की है। जिसके चलते अब पाटीदार को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। रजत पाटीदार आईपीएल में आरसीबी के लिए पिछले 3 सीजन से खेल रहें हैं और उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। पाटीदार आईपीएल 2023 में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। जिसके चलते पाटीदार उपकप्तान बनने की लिस्ट में सबसे आगे चल रहें हैं। पाटीदार को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।
IPL 2025 के लिए RCB टीम का स्क्वाड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।