आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह में पूरा हो गया है. जिसके लिए सभी फ्रेंचाइज़ी ने अपने प्लान के मुताबिक टीम बनाने का प्रयास किया है. इस बार आरसीबी भी आईपीएल ऑक्शन में काफी अच्छी स्ट्रेटेजी के साथ उतरी थी और वो उसको पूरा करने में सफलता हासिल की है.
अभी तक आरसीबी की टीम आईपीएल नहीं जीत सकी है जिसकी वजह से उन्होंने मेगा ऑक्शन में जी जान लगा दी है ताकि एक अच्छी टीम तैयार की जा सकें ताकि ट्रॉफी जीत सकें. इसके लिए आरसीबी ने इस खिलाड़ी को कप्तान और उपकप्तान बनाने का निर्णय लिया है.
IPL 2025 में विराट कोहली बन सकते हैं आरसीबी के कप्तान
ख़बरों की मानें, तो आरसीबी इस बार विराट कोहली को फिर से कप्तान बना सकती है. विराट कोहली ने साल 2021 में आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद अगले 3 सालों तक फाफ डुप्लेसिस ने आरसीबी की कमान संभाली थी.
लेकिन इस बार आरसीबी ने डुप्लेसिस को रिटेन नहीं किया था जिसकी वजह से आरसीबी को एक नए कप्तान की जरुरत थी लेकिन आरसीबी को ऑक्शन में कप्तान के रूप में कोई खिलाड़ी नहीं मिल सका था जिसकी वजह से टीम मैनेजमेंट विराट कोहली को ही आरसीबी का कप्तान बना सकती है.
रजत पाटीदार बन सकते हैं उपकप्तान
वहीँ विराट कोहली भी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है और वो ज्यादा लम्बे समय समय तक कप्तानी नहीं कर सकते है इसलिए आरसीबी को किसी एक युवा खिलाड़ी को उपकप्तान बना सकती है. ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आरसीबी टीम मैनेजमेंट रजत पाटीदार को दे सकती है.
रजत का पिछले आईपीएल के दूसरे हाफ के बाद से प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और अभी उनकी कप्तानी में घरेलू टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में वो अपनी टीम को फाइनल तक ले गए थे. जहाँ मध्य प्रदर्श को मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
रजत भविष्य में आरसीबी के लिए अच्छे कप्तान साबित हो सकते है जिसकी वजह से उन्हें अभी से ही विराट कोहली के अंडर में उपकप्तान बनाया जा सकता है ताकि जब कोहली कप्तानी छोड़ें तो उनके पास रजत पाटीदार के रूप में एक अच्छा विकल्प मौजूद रहे.