RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आईपीएल क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय टीमों में से है. आईपीएल (IPL) क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की टीम लोकप्रिय होने के बावजूद अब तक एक भी आईपीएल ख़िताब अपने नाम कर पाने में असफल रही है.
इसी बीच हम आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने अपने टीम स्क्वॉड में तो शामिल किया लेकिन टी20 क्रिकेट में अपना टैलेंट साबित करने के बावजूद प्लेइंग 11 में शामिल होने का एक भी मौका नहीं दिया है. वहीं भारतीय खिलाड़ी अब कर्नाटका में जारी टी20 लीग में अपने बल्ले से कोहराम मचा रहा है.
मनोज भंडागे के महाराजा टी20 में मचाया अपने बल्ले से कोहराम
25 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी मनोज भंडागे (Manoj Bhandage) इस समय कर्नाटक में महाराजा टी20 लीग खेलते हुए नजर आ रहे है. महाराजा टी20 लीग में मनोज भंडागे ने अपने बल्ले से अब तक खेले 2 मुक़ाबलों में खूब कोहराम मचाया है.
मनोज भंडागे (Manoj Bhandage) ने महाराजा टी20 लीग में खेले 2 मुक़ाबलों में बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 42 और 58 रनों की पारी खेली है. मनोज भंडागे के इसी प्रदर्शन से इम्प्रेस होकर ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें आईपीएल ऑक्शन 2025 में एक अच्छे दाम पर कोई फ्रेंचाइजी अपने साथ जोड़ सकती है.
MANOJ BHANDAGE, A STAR IN MAKING FROM KARNATAKA…!!!!
– 42*(16) yesterday & 58*(33) today in the Maharaja Trophy 🔥
IPL teams need to look at him in the mega auction. pic.twitter.com/gTnhToE0cH
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 16, 2024
मनोज भंडागे को RCB ने दिया प्लेइंग 11 में खेलने का मौका
कर्नाटका से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मनोज भंडागे (Manoj Bhandage) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल ऑक्शन 2023 में 20 लाख के बेस प्राइस पर अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया था लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम मैनेजमेंट ने मनोज भंडागे को पिछले दो सीजन में एक भी मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं दिया.
जिस कारण से मनोज भंडागे (Manoj Bhandage) की हालिया बैटिंग देखकर कुछ क्रिकेट समर्थक ऐसा भी कहते हु नजर आ रहे है कि अगर मनोज भंडागे को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम स्क्वॉड में मौका देती है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल का ख़िताब भी अपने नाम कर सकती थी.
टी20 क्रिकेट में बेहद शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते है मनोज भंडागे
मनोज भंडागे (Manoj Bhandage) की बात करें तो अब तक उन्होंने अपने करियर में अधिक मुक़ाबले नहीं खेला है लेकिन अब तक उन्होंने टी20 क्रिकेट में जितने भी मुक़ाबले खेले है. इस दौरान उन्होंने 142.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मनोज भंडागे (Manoj Bhandage) एक लोअर मिडिल ऑर्डर बैटर है जो अपनी टीम के लिए अंतिम के कुछ ओवर्स में बल्लेबाजी करके टीम को एक अच्छा टारगेट सेट करने या फिर टारगेट चेस करने में मदद करते है.