RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. आईपीएल 2025 के सीजन को लेकर आ रही खबरों के अनुसार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स (RCB VS KKR) के बीच में खेला जाएगा. अभी हाल ही में RCB ने आईपीएल 2025 के सीजन के लिए अपनी टीम की कप्तानी करने का जिम्मा रजत पाटीदार को प्रदान किया है.
वहीं दूसरी तरफ 14 फरवरी से WPL का तीसरा संस्करण भी शुरू हो गया है. जिसमें RCB ने सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात जाइंट्स को 6 विकेट से मात दी है लेकिन इसी बीच अब RCB को लेकर खबर आ रही है कि टीम की मैच विनर स्पिनर अपनी इंजरी के चलते WPL के इस पूरे संस्करण से बाहर हो सकती है.
श्रेयंका पाटिल हो सकती है WPL से बाहर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाइंट्स (RCB VS GG) के बीच हुए पहले मुकाबले में RCB की प्लेइंग 11 में शामिल न होने वाली युवा स्पिनर श्रेयंका पाटिल को लेकर अब सोशल मीडिया पर खबरें आ रही है कि श्रेयंका WPL के इस पूरे संस्करण से भी बाहर हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) समेत पूरी RCB की टीम के लिए यह एक बड़ा झटका साबित होगा क्योंकि पिछले वर्ष को RCB को पहली बार WPL का चैंपियन बनाने में श्रेयंका पाटिल का काफी बड़ा रोल था.
स्नेह राणा रिप्लेसमेंट के तौर पर हो सकती है RCB में शामिल
स्नेह राणा (Sneh Rana) जिन्होंने WPL के पहले दो संस्करण में गुजरात जाइंट्स के लिए खेला है. उन्हें WPL ऑक्शन से पहले उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था. जिसके बाद स्नेह राणा को ऑक्शन (WPL 2025 Auction) में भी कोई खरीददार नहीं मिला. जिस कारण से अब स्नेह राणा WPL के इस संस्करण में इस समय बतौर नेट बॉलर RCB के साथ जुडी हुई है. ऐसे में अब RCB की टीम मैनेजमेंट बतौर रिप्लेसमेंट स्नेह राणा की एंट्री टीम स्क्वॉड में करने का फैसला कर सकती है.
RCB के लिए पहले मुकाबले में यह भारतीय खिलाड़ी बनी मैच विनर
RCB और गुजरात जाइंट्स (RCB VS GG) के बीच हुए WPL के तीसरे संस्करण के पहले मुकाबले में RCB को मुकाबला जीतने के लिए अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 202 रनों का लक्ष्य मिला हुआ था. एक समय RCB बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में पिछड़ते हुए नजर आ रही थी लेकिन उसके बाद भारतीय महिला विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने 27 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 64 रन बनाए थे और इस तरह RCB ने मुकाबले में 6 विकेट से जीत अर्जित की.
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, 50192 रन बनाने वाला खिलाड़ी कप्तान