RCB: आईपीएल 2024 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था. टीम ने सीजन की खराब शुरुआत करने के बावजूद कप्तान फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था लेकिन प्लेऑफ में टीम को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना किया और इस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी का आईपीएल 2024 का सफर खत्म हुआ.
आज हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम स्क्वॉड में शामिल एक भारतीय ऑलराउंडर के बारे में बताने जा रहे है जिनकी तुलना कुछ भारतीय क्रिकेट समर्थक इंग्लैंड के कप्तान और वर्ल्ड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से कर रहे है. ऐसा इसलिए है क्योंकि महाराजा टी20 लीग (Maharaja T20 League) के इस संस्करण में अब खेले मुकाबलो में इस ऑलराउंडर ने हर ओवर में विकेट चटकाने के साथ बल्लेबाजी करते दौरान हर दूसरी गेंद पर बाउंड्री लगाई है.
विजयकुमार वैश्यक ने महाराजा टी20 लीग में दिखाया अपना ऑलराउंड कमाल
विजयकुमार वैश्यक महाराजा टी20 लीग में महाराजा ट्रॉफी (Maharaja T20 League) में गुलबर्गा मिस्टिक्स का प्रतिनिधित्व करते है. गुलबर्गा मिस्टिक्स के लिए हाल ही में हुए एक मुकाबले में विजयकुमार वैश्यक (Vijaykumar Vyshak) ने विरोधी टीम हुबली टाइगर्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट झटका.
वहीं बल्लेबाजी करते हुए गुलबर्गा मिस्टिक्स के लिए विजयकुमार वैश्यक ने 33 गेंदो पर 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान विजयकुमार वैश्यक ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 8 गेंदों पर 34 रन बनाए थे. विजयकुमार वैश्यक (Vijaykumar Vyshak) के ऑलराउंड खेल को देखकर भारतीय क्रिकेट समर्थक उनकी तुलना इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से कर रहे है.
आईपीएल में कुछ ऐसा रहा है विजयकुमार वैश्यक का प्रदर्शन
आईपीएल (IPL) क्रिकेट में विजयकुमार वैश्यक (Vijaykumar Vyshak) ने अब तक केवल 11 मुकाबले खेले है. इन 11 मुकाबलो में विजयकुमार वैश्यक ने 13 विकेट झटके है. आईपीएल क्रिकेट में विजयकुमार वैश्यक ने अब तक केवल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का ही प्रतिनिधित्व किया है. ऐसे में मीडिया में यह भी रिपोर्ट्स आ रही है कि महाराजा टी20 लीग (Maharaja T20 League) में विजयकुमार वैश्यक के प्रदर्शन से इम्प्रेस होकर फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करने का भी सोच सकती है.
दलीप ट्रॉफी की टीम में शामिल है विजयकुमार वैश्यक
विजयकुमार वैश्यक (Vijaykumar Vyshak) को बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया सी की टीम में शामिल किया है. विजयकुमार वैश्यक को इंडिया सी की टीम में गौरव यादव, अंशुल कम्बोज और संदीप वारियर के साथ बतौर तेज गेंदबाज टीम स्क्वॉड में शामिल किया है.
अगर विजयकुमार वैश्यक दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में अपने प्रदर्शन से सेलेक्शन कमेटी को इम्प्रेस कर पाने में सफल रहते है तो उन्हें आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए भी डेब्यू का मौका मिल सकता है.