Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अपने ही चक्रव्यूह में फंसी RCB, रजत पाटीदार के इन 3 फैसलों के कारण दिल्ली कैपिटल्स से मिली करारी शिकस्त

RCB got stuck in its own trap, due to these 3 decisions of Rajat Patidar, they got a crushing defeat from Delhi Capitals

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकटों से जीत लिया है। दिल्ली की यह इस सीजन की चौथी जीत है। वहीं आरसीबी की दूसरी हार है। तो आइए जानते हैं कि आज के इस मैच में आरसीबी के हार के कारण क्या रहे।

आरसीबी को मिली एक और हार

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में अब तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 3 में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम को दोनों हार अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिली है।

आज के इस मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 17.5 ओवर में 169 बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान दिल्ली की ओर से सबसे अधिक रन केएल राहुल ने बनाए। राहुल ने 93 रनों की एकदम दमदार पारी खेली।

यह तीन रहे आरसीबी के हार के कारण

Royal Challengers Bengaluru

बैटिंग कॉलेप्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस मैच में हार का सबसे बड़ा कारण इस टीम का बैटिंग कॉलेप्स रहा। टीम ने 3.5 ओवर में ही 61 रन बना दिए थे। लेकिन उसके बाद एक सिंगल के चक्कर में फिल साल्ट अपना विकेट गंवा बैठे। उसके बाद यह टीम लगातार विकेट पर विकेट गंवाते रही। यह टीम 125 के स्कोर पर सातवां विकेट गंवा बैठी थी। हालांकि लास्ट में टीम डेविड (37) ने थोड़े रन बनाए, जिस वजह से यह टीम इतने स्कोर तक पहुंच सकी।

अपने होम कंडीशंस को नहीं समझ पा रही है आरसीबी

इस मैच में आरसीबी की हार का एक सबसे बड़ा कारण अपने होम कंडीशंस को नहीं समझना है। मालूम हो कि आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 में अपने घर से बाहर जितने भी मैच खेले हैं सब में जीत दर्ज की है। लेकिन अपने घर पर इसे हार का सामना करना पड़ा रहा है। यह टीम अपने होम सिचुएशन का फायदा नहीं उठा पा रही है, जिस वजह से इसे हार पर हार मिल रही है।

लगातार प्रेशर बनाकर नहीं रख सकी यह टीम

बता दें कि इस मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने दिल्ली के शुरुआती चार विकेट काफी जल्दी चटका लिए थे। इस टीम ने 10 के स्कोर पर ही दिल्ली के दो बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा दिया था। मगर उसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल ने पांचवें विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी की और आरसीबी से मैच को दूर ले गए। इस मैच में स्टब्स ने 38 और राहुल ने 93 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: RCB vs DC: चिन्नास्वामी पर फिर शर्मसार हुई RCB, केएल राहुल के तूफानी पारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया जीत का ‘चौका’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!