आईपीएल 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर है, जहां सभी टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने में लगी हुई है। 16 अंक को कटऑफ माना जा रहा है। अब तक 47 लीग मैच हो चुके हैं और हर टीम के लिए आगे के मुकाबले बेहद अहम हैं। सभीन टीमों ने लगभग 9 से 10 मुकाबले खेल लिए हैं। RCB-GT-MI प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे हैं लेकिन चौथे स्थान के लिए तीन टीमों के बीच कांटे की टक्कर है। चलिए जानते हैं कौन कौन सी वो टीम है।
इन 3 टीमों ने लगभग तय की प्लेऑफ में जगह
पहले स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु है, जो 10 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर टॉप पर है। उसका नेट रन रेट (NRR) +0.521 है। RCB को प्लेऑफ के लिए अब सिर्फ 2 जीत की जरूरत है, और उनके पास 4 मैच बचे हैं। उनकी फॉर्म और नेट रन रेट को देखते हुए वे मजबूत दावेदार हैं।
मुंबई इंडियंस (MI)
दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस (MI) है, जिसने अब तक 10 में से 6 मुकाबले जीतकर 12 अंक बटोर लिए हैं। उनका नेट रन रेट +0.889 है, जो उन्हें एक मजबूत स्थिति में बनाए हुए है। मुंबई इंडियंस को भी प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ दो और जीत की जरूरत है, और उनके पास भी 4 मुकाबले बाकी हैं। टीम का संतुलन और लगातार अच्छा प्रदर्शन उन्हें टॉप-4 की दौड़ में बनाए हुए है।
गुजरात टाइटंस (GT)- तीसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस है, जो 9 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर टॉप-3 में बनी हुई है। उनका नेट रन रेट +0.748 है। GT को अब अगले 5 मैचों में से सिर्फ दो मुकाबले जीतने हैं, जो उनकी मौजूदा लय को देखते हुए मुमकिन लग रहा है।
यह भी पढ़े: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए आखिर बार खेलेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फिर कर देंगे संन्यास का ऐलान
इन 3 टीमों के बीच कांटे की टक्कर
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
9 मैचों में 12 अंकों के साथ अच्छी स्थिति में है। उन्हें प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए अपने शेष 5 मैचों में से 2 और जीतने की आवश्यकता है। उनका नेट रन रेट भी अच्छा है, जो उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
पंजाब किंग्स (PBKS)
9 मैचों में 11 अंकों के साथ वे भी दौड़ में बने हुए हैं। उन्हें प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए अपने बाकी 5 मैचों में से कम से कम 3-4 मैच जीतने होंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
10 मैचों में 10 अंकों के साथ उनकी राह थोड़ी मुश्किल है। उन्हें अपने शेष 4 मैचों में से कम से कम 3 मैच जीतने होंगे और उन्हें अपने नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा।
ये भी पढ़ें: अगले सीजन अन्सोल्ड हुए इन 3 खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीद ले CSK, तो छठी बार जीत जाएगी IPL की ट्रॉफी