RCB has become MOYE-MOYE, Chatgpt also told, cannot win the trophy till 2027

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अबतक कुल 17 सीजन खेले जा चुकें हैं और अब 18वें सीजन की शुरुआत भी बहुत जल्द होनी है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन हो चुका है और सभी टीमों का स्क्वाड तैयार हो चुका है। लेकिन आईपीएल में सबसे बड़ी चर्चा सभी फैंस के जुबान पर रहती है कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम चैंपियन कब बन पाएगी।

क्योंकि, पिछले 17 सीजन में आरसीबी (RCB) टीम 3 बार फाइनल खेली है और टीम को तीनों ही बार हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब Chatgpt ने आरसीबी (RCB) टीम को लेकर बड़ी भविष्वाणी की है और टीम के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है।

RCB नहीं बन पाएगी 2027 तक चैंपियंस!

RCB का तो MOYE-MOYE हो गया, Chatgpt ने भी बता दिया, 2027 तक नहीं जीत सकती ट्रॉफी 1

बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम अभी एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीतने के चलते जमकर ट्रोल होती है। जबकि अब आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है।

क्योंकि, चैट जीपीटी (Chatgpt) के मुताबिक अब आरसीबी टीम आईपीएल 2027 तक चैंपियन नहीं बन पाएगी। जिसके चलते सभी आरसीबी फैंस को बड़ा झटका लगा होगा। क्योंकि, अब Chatgpt के मुताबिक आरसीबी टीम अगले 3 सीजन भी आईपीएल की चैंपियन नहीं बन पाएगी।

इस बार टीम मजबूत नजर आ रही है

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अभी हाल ही में हुआ था। इस दौरान मेगा ऑक्शन में आरसीबी टीम ने मजबूत स्क्वाड बनाया है। जिसके चलते आरसीबी आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और Chatgpt को गलत साबित कर टीम चैंपियन बन सकती है।

आईपीएल 2025 में आरसीबी के स्क्वाड में विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, लिएम लिविंगस्टोन, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल है। वहीं, आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली कप्तान कर सकते हैं और रजत पाटीदार को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है।

IPL 2025 के लिए RCB टीम का स्क्वाड

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।

Also Read: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, 2 अहम भारतीय खिलाड़ी चोटिल, दोनों का ब्रिस्बेन टेस्ट खेलना लगभग नामुमकिन