RCB
RCB

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा कई खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो RCB का स्क्वाड बेहद ही संतुलित नजर आ रहा है और यह टीम इस मर्तबा कई बड़े उलटफेर कर सकती है। लेकिन कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा शामिल किया गया एक खिलाड़ी अपनी टीम की सबसे कमजोर कड़ी है और इसी वजह से इस खिलाड़ी को मौका नहीं देना चाहिए। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी जिस हिसाब से खेल दिखा रहा है उसे देखकर यह कहा जा रहा है कि, कोई डोमेस्टिक की टीम भी इस खिलाड़ी को अपने साथ न जोड़े।

RCB का यह खिलाड़ी हो रहा है फ्लॉप

रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन RCB ने इस पर लुटा दिए 8.75 करोड़ रूपये 1

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 की नीलामी में इंग्लिश खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टन को 8.75 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा था। जब लिविंगस्टन को स्क्वाड में शामिल किया गया था उस वक्त यह कहा जा रहा था कि, ये खिलाड़ी आसानी के साथ अपनी टीम को मैच जिताएगा। लेकिन पिछले कुछ समय से लिविंगस्टन लगातार फेल हो रहे हैं और ये अपनी टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं।

महत्वपूर्ण मैच में बनाए 5 रन

इंग्लिश खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टन इस समय भारत के खिलाफ ओडीआई सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं और इस सीरीज के पहले ही मुकाबले में इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को मायूस कर दिया है। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 10 गेदों का सामना करते हुए 5 रन बनाए। इस मैच में इन्हें डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया था।

इस प्रकार का है आईपीएल में प्रदर्शन

अगर बात करें इंग्लिश खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टन के आईपीएल करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 39 मैचों की 39 पारियों में 28.45 की औसत और 162.45 की स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 मर्तबा शतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 9.13 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! बुमराह-जायसवाल-गिल की वापसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...