Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘RCB के बस का नहीं हैं….’ भारत के वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने कोहली की टीम का उड़ाया मजाक, टूर्नामेंट ना जीतने की दी बद्दुआ

'RCB is beyond their reach...' India's World Cup winning player mocked Kohli's team, cursed them for not winning the tournament

RCB: विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक तीन मुकाबले गंवा चुकी है। इस टीम ने अपने घर पर जितने भी मैच खेले हैं उन सब में इसे हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से सभी फैंस इसका मजाक उड़ा रहे हैं।

हालांकि अब फैंस ही नहीं बल्कि क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी इसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले एक दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में इस टीम को लेकर काफी कुछ कहा है।

RCB को लेकर इस खिलाड़ी ने दिया बयान

virender sehwag

भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने हाल ही में क्रिकबज पर बात करते हुए कहा है कि इस टीम का मिडिल ऑर्डर इसकी सबसे बड़ी कमजोरी है। सहवाग का मानना है कि जितेश शर्मा, लियम लिविंगस्टन और क्रुणाल पांड्या ठीक बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं।

सहवाग का कहना है कि आरसीबी (RCB) की टीम अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर ज्यादा निर्भर है। अगर इस टीम की ओर से विराट कोहली, फिल साल्ट या रजत पाटीदार रन नहीं बनाते, तो टीम जल्द ही ढेर हो जाती है।

वीरेंद्र सहवाग ने कही ये बात

वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि लिविंगस्टन दूसरे मैक्सवेल होंगे। जितेश शर्मा और क्रुणाल पांड्या ने भी कुछ अच्छा नहीं किया है। ऊपर से विकेट गिरने पर किसी एक को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।

इन तीनों को बल्ले से लगातार योगदान देना होगा, तभी यह टीम अपने घर पर जीत सकेकी नहीं तो यह दुआ करनी होगी कि विराट कोहली और साल्ट कम से कम 15 ओवर तक खेले और बाकि के बल्लेबाज लास्ट के 5 ओवर में लप्पे मारकर थोड़े रन जोड़ सकें। उन्होंने कहा है कि यह टीम जैसा प्रदर्शन कर रही है उसे देख इसके ट्रॉफी जीतने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं।

कप्तान पर उठाए सवाल

आरसीबी (RCB) के घर पर लगातार तीन मैच गंवाने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने इसके कप्तान रजत पाटीदार पर भी सवाल खड़े किए हैं। सहवाग ने कहा कि पाटीदार को सोचना होगा कि उनकी टीम घर पर क्यों नहीं जीत रही है। उनकी टीम ऐसी क्या गलती कर रही है, जिससे उसे हार मिल रही है। सहवाग ने बताया कि आपके गेंदबाज मैच बना रहे हैं। लेकिन बल्लेबाजी नहीं काम खराब कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कोच Gambhir को पसंद नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, शानदार फॉर्म के बावजूद England Test Series से किये जाएंगे बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!