RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 के आगाज में अभी कम से कम 4-5 महीने का समय बाकि है। लेकिन अभी से ही सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है और इन्हीं सब तैयारियों के तहत 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन कराया गया था। इस दौरान सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वाड में कई स्टार खिलाड़ियों को जोड़ा।
आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने भी कई स्टार और फ्लॉप खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है और अब खबर आ रही है कि वह उन्हीं में से एक खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाने वाली है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो आरसीबी (RCB) को लीड करता दिखाई दे सकता है।
यह खिलाड़ी कर सकता है RCB को लीड
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी (RCB) को लीड करने की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) संभाल सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी (RCB) की मैनेजमेन्ट में आगामी सीजन में विराट कोहली (Virat kohli) को कप्तान न बनाते हुए भुवी को कप्तान बनाने का फैसला किया है।
विराट कोहली करने वाले थे कप्तानी
मालूम हो कि बीते कुछ समय तक खबर आ रही थी कि इस सीजन किंग कोहली इस टीम को लीड कर सकते हैं। लेकिन मौजूदा जानकारी के अनुसार ऐसा नहीं होने वाला है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो आरसीबी (RCB) एक बार फिर ट्रॉफी जीतने से चूक सकती है। चूंकि भुवी का हालिया प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है।
कुछ ऐसा है भुवनेश्वर कुमार का हालिया प्रदर्शन
बता दें कि आईपीएल 2024 में भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। बीते सीजन भुवनेश्वर ने 16 मैचों में महज 11 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 9 से भी ज्यादा की इकॉनमी से रन खर्चे थे। इसके अलावा बीते कई सीजंस से वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिस वजह से उन्हें फ्लॉप प्लेयर्स की श्रेणी में गिना जा रहा है। इसके अलावा उन्हें कप्तानी का भी कुछ ख़ास अनुभव नहीं है।
भुवी ने अब तक 8 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है और इस दौरान उन्हें केवल 2 मैचों में ही जीत हासिल हुई है। ऐसे में अब देखना होगा कि इस सीजन इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।