Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

लगातार 5 मैच जीत अपनी दूसरी ट्रॉफी की ओर बढ़ी RCB, स्मृति की टीम ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

लगातार 5 मैच जीत अपनी दूसरी ट्रॉफी की ओर बढ़ी RCB, स्मृति की टीम ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

RCB 5th Consecutive Win In WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बहुत ही जबरदस्त लय में नजर आ रही है और इस सीजन प्लेऑफ में सबसे पहले जगह भी बना ली है। दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पेरी की गैरमौजूदगी के बावजूद आरसीबी का प्रदर्शन अभी तक बहुत ही उम्दा रहा है और उसने अब खेले गए अपने सभी 5 मैच जीते हैं।

सोमवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मौजूदा सीजन का पांचवां मैच खेलने उतरी RCB ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 61 रन से मुकाबला अपने नाम कर WPL 2026 में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।

गुजरात जायंट्स को हराकर RCB ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत

लगातार 5 मैच जीत अपनी दूसरी ट्रॉफी की ओर बढ़ी RCB, स्मृति की टीम ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई

वडोदरा में खेले गए WPL 2026 के 12वें मुकाबले में टॉस हारकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178/6 का स्कोर बनाया। टॉप 3 में कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 26 रन का योगदान दिया। हालांकि, इसके 27 वर्षीय गौतमी नाइक की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली, जिन्होंने ऋचा घोष (27) के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।

इस दौरान गौतमी नाइक ने WPL में अपना पहला अर्धशतक भी पूरा किया। 142 के स्कोर पर आउट होने से पहले गौतमी ने 55 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें सात चौके और एक छक्का भी शामिल रहा। निचले क्रम से राधा यादव ने 8 गेंदों में 17 रन का योगदान दिया। इस तरह RCB एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। गुजरात जायंट्स की तरफ से काशवी गौतम और कप्तान ऐश्ली गार्डनर ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स का बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद साधारण रहा और टीम 20 ओवर खेलने के बावजूद 117/8 का ही स्कोर बना पाई। ऐश्ली गार्डनर ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए लेकिन अन्य कोई उनका साथ नहीं दे पाया। RCB की तरफ से सयाली सतघरे ने घातक गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।

लीग स्टेज में दमदार प्रदर्शन की बदौलत RCB ने प्लेऑफ में स्थान किया पक्का

WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने में अभी तक कोई भी टीम कामयाब नहीं हुई है। स्मृति मंधाना की कप्तानी में इस टीम ने अपने हर विरोधी को धूल चटाई है। यही कारण है कि RCB सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंच गई है। उसके खाते में पांच मैचों के बाद 10 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.882 है। पहले स्थान पर मौजूद बेंगलुरु की टीम ने सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट से जीत के साथ की थी।

इसके बाद, अपने दूसरे मैच में RCB ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की और उन्हें 9 विकेट से हराया। गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपने तीसरे मैच में स्मृति मंधाना की टीम ने 32 रनों से जीत दर्ज की थी, जबकि अपने चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। वहीं, अब गुजरात की टीम को 61 रन से हराकर आरसीबी ने टॉप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

WPL के दूसरे ख़िताब पर होगी RCB की नजर

RCB ने 2024 के सीजन में इतिहास रच दिया था WPL का ख़िताब अपने नाम किया था। यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में मेंस या विमेंस में बेंगलुरु की टीम का पहला टाइटल था। इस तरह स्मृति मंधाना ने खिताबी सूखे को खत्म किया था। अब उनकी नजर डब्ल्यूपीएल का खिताब दूसरी बार जीतने पर होगी। वैसे भी अब टीम ने प्लेऑफ में स्थान पक्का कर लिया है और अगर अपना यही प्रदर्शन जारी रखा तो उसे दूसरे ख़िताब को जीतने से शायद ही कोई रोक पाए।

FAQs

WPL 2026 में RCB ने लगातार पांचवीं जीत किस टीम के खिलाफ दर्ज की?
गुजरात जायंट्स
RCB के खाते में कितने अंक हैं?
10

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई टीम पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाला कप्तान चोटिल होकर टीम से बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!