Virat Kohli: आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर चल रहा है। इसमें सभी मैच बेहद रोमांचक और उत्साहित हो रहे हैं। लीग में आरसीबी (RCB) ने अपने अभियान का आरंभ कर दिया है हालांकि पहले ही मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद अब आरसीबी (RCB) के प्लेयर यश दयाल ने एक खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि आरसीबी के एक प्लेयर ने विराट कोहली (Virat Kohli) से पंगा लेते हुए उनके बैग को बिना पूछे खोला इतना ही नहीं बल्कि उनकी कीमती चीज भी निकाली। जिसके बाद क्या हुआ आईए आपको बताते हैं।
Virat Kohli के बैग से बिना पूछे निकाला किमती सामना
कई बार फैंस को खिलाड़ियों के चौके-छक्के से ज्यादा उनकी ग्राउंड पर की गई मस्तियां रोमांचित करती है। खिलाड़ी मैच के साथ ग्राउंड पर अपने टीममेट्स के साथ मस्ती भी करते हैं। ऐसा ही एक वाक्या आरसीबी बनाम केकेआर मैच से आरसीबी के खेमे सामने आ रहा है।
दरअसल आरसीबी के गेंदबाज यश दयाल ने केकेआर बनाम आरसीबी मैच में आरसीबी ड्रेसिंग रूम का एक वाक्या बताया। उन्होंने आरसीबी इनसाइडर से बात करते हुए कहा कि हम सब ड्रेसिंग रूम में बैठे थे तभी स्वास्तिक विराट कोहली (Virat Kohli) के बैग के पास आया और बिना पूछे उनके बैग से परफ्यूम की बोतल निकाली और इस्तेमाल कर लिया। इस हरकत पर सब हंस पड़े। कोहली वहीं बैठे उसे देख रहे थे।
— manmarziiyaan (@kohliluvr) March 26, 2025
बड़े भईया हैं न वो- स्वास्तिक चिकारा
स्वास्तिक चिकारा ने इस पर कहा कि बड़े भईया हैं ना वो, तो इसलिए मैं उनका परफ्यूम चेक कर रहा था कि कहीं वो खराब परफ्यूम तो इस्तेमाल नहीं कर रहे। इसलिए मैंने उसे ट्राई किया। इतना ही नहीं उसके बाद विराट भईया ने पूछा भी कि कैसा है, जिस पर मैंने कहा अच्छा है।
कौन हैं स्वास्तिक चिकारा?
19 वर्षीय स्वास्तिक चिकारा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के हैं। उन्होंने यूपी टी20 लीग के एक मैच से सबको अपनी तरफ आक्रषित किया था। उन्होंने उस मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर (27 गेंदो में 85) सबको हैरत में डाल दिया था। बता दें चिकारा ने अभी तक कुल 12 घरेलू मैच ही खेले हैं, जिनमें उन्होंने 289 रन बनाए हैं। इसके बाद आरसीबी ने चिकारा को उनके बेस प्राइस 30 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से टीम इंडिया को मिला अगला युवराज सिंह, सीधे टीम इंडिया के लिए एशिया कप में करेगा डेब्यू