RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन अच्छा रहा था। जिसके चलते टीम पॉइंट्स टेबल पर सबसे निचले पायदान पर रहने के बाद भी शानदार वापसी की और प्लेऑफ मे जगह बनाने मे सफल रही थी। आईपीएल 2024 में आरसीबी (RCB) टीम की तरफ से दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा था।
जबकि कुछ युवा प्लेयरों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन आरसीबी टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, कैमरुन ग्रीन और फाफ डु प्लेसिस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते अब इन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।
फाफ डु प्लेसिस हो सकते हैं रिलीज
आईपीएल 2024 के बाद अब दिसंबर में मेगा ऑक्शन होना है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को टीम रिलीज कर सकती है। क्योंकि, प्लेसिस की कप्तानी में टीम ट्रॉफी नहीं जीत पा रही है। जिसके चलते उन्हें टीम से रिलीज कर अब आरसीबी केएल राहुल को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है और राहुल को ही आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
ग्लेन और ग्रीन भी हो सकते हैं रिलीज
जबकि इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और कैमरुन ग्रीन को भी आरसीबी (RCB) टीम रिलीज कर सकती है। क्योंकि, आरसीबी के लिए आईपीएल 2024 में मैक्सवेल और ग्रीन पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे।
जिसके चलते अब इन्हें टीम से रिलीज किया जा सकता है। आईपीएल 2025 में मैक्सवेल और ग्रीन आरसीबी टीम का हिस्सा नहीं हो सकते हैं। क्योंकि, मेगा ऑक्शन के चलते अब इन खिलाड़ियों को रिटेन कर पाना मुश्किल है।
इन 7 खिलाड़ियों को भी निकाला जा सकता है बाहर
आईपीएल 2024 के बाद अब आरसीबी 4 से 5 खिलाड़ियों को ही महज रिटेन कर सकती है। जिसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार, विल जैक्स, मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है। जबकि आरसीबी टीम से 7 और बड़े खिलाड़ियों को भी रिलीज किया जाना तय माना जा रहा है। जिसमें अल्ज़ारी जोसेफ, रिस टॉपले, दिनेश कार्तिक, लॉकि फर्गुसन, यश दयाल, टॉम कुर्रान और कर्ण शर्मा का नाम शामिल है।