RCB

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन (Mega Auction)को लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) की ऱॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम भी इस साल मेगा ऑक्शन की तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में इस साल ऱॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम में कई सारे बड़े बदलाव देखने का मिल सकते हैं।

Faf du Plessis और Glenn Maxwell को रिलीज कर सकती है RCB

Glen Maxwell
Glen Maxwell

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले एक बड़ा फैसला ले सकती है। आरसीबी की टीम अपने कप्तान फाफ डू प्लेसिस और स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज करने का निर्णय ले कती है। खबरों के मुताबिक, आरसीबी की नजरें अब एक नए कप्तान पर हैं, और कयास लगाए जा रहे हैं कि ये जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी जा सकती है। फिलहाल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं, लेकिन एलएसजी राहुल को रिलीज कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

KL Rahul बनाए जा सकते हैं RCB के नए कप्तान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से केएल राहुल को कप्तान के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है। राहुल पिछले कुछ वर्षों से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान थे, आरसीबी के लिए एक संभावित विकल्प बन सकते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ उन्होंने अपनी कप्तानी करते हुए उनके पास इसका अनुभव है। साथ ही राहुल का शांत और संतुलित स्वभाव आरसीबी के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट हो सकता है। अगर लखनऊ उन्हें रिलीज करती है, तो आरसीबी के पास उन्हें अपने टीम का कप्तान बनाने का सुनहरा मौका होगा।

इन  खिलाड़ियों को कर कसती है रिलीज

फाफ डू प्लेसिस की उम्र 40 साल हो चुकी है ऐसे में आरसीबी नए कप्तान की तलाश में है। दूसरी ओर ग्लेन मैक्सवेल पिछले कई सीजन से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने 10 मैचों में मात्र 52 रन बनाए और गेंदबाजी में भी प्रभावी नहीं रहे। इसलिए, टीम ने उन्हें रिलीज कर सकती है। इसके साथ ही टीम कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, आकाश दीप, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा और लॉकी फर्गयुसन को रिलीज कर सकती है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की बहन ने भारत का झंडा किया ऊंचा, अकेले तूफानी फिफ्टी जड़ वेस्टइंडीज को दी शिकस्त