मैक्सवेल-सिराज को RCB ने किया रिलीज! इन 7 बड़े खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला बाहर 1

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत मार्च महीने से हो सकती है। लेकिन उससे पहले दिसंबर 2024 में मेगा ऑक्शन होना है। जिसके चलते आईपीएल 2025 (IPL 2025) में हमें सभी टीमों में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जबकि अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम में भी हमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

क्योंकि, आरसीबी कुछ स्टार खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी को अपनी टीम से रिलीज कर सकती है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को भी आरसीबी टीम से बाहर किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

RCB में देखने को मिल सकते हैं बड़े बदलाव

मैक्सवेल-सिराज को RCB ने किया रिलीज! इन 7 बड़े खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला बाहर 2

आईपीएल 2024 में आरसीबी (RCB) टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी। लेकिन टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, आईपीएल 2025 में आरसीबी अपने स्क्वाड में कई बदलाव कर सकती है। क्योंकि, आईपीएल के पिछले सीजन में आरसीबी की गेंदबाजी काफी कमजोर थी।

जिसके चलते टीम इस सीजन मेगा ऑक्शन से अपने टीम में कुछ अच्छे गेंदबाजों को खरीद सकती है। जबकि इसके अलावा टीम को एक दमदार विकेटकीपर बल्लेबाज की भी जरूरत पड़ेगी। ऐसा इस लिए है क्योंकि, टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

मैक्सवेल और सिराज हो सकते हैं रिलीज

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी (RCB) टीम अपने स्क्वाड से ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को बाहर कर सकती है। क्योंकि, आईपीएल 2024 में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते अब आरसीबी मैनजमेंट बड़ा फैसला ले सकती है और सिराज, मैक्सवेल जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर सकती है। मैक्सवेल आईपीएल 2024 में 10 मैचों में महज 52 रन ही बना पाए थे। जबकि सिराज 14 मैचों में 15 विकेट ही झटक पाए थे और काफी महंगे भी साबित रहे थे।

इन खिलाड़ियों को टीम कर सकती है रिलीज

आरसीबी (RCB) टीम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम से विराट कोहली, रजत पाटीदार, फाफ डु प्लेसिस, विल जैक्स जैसे खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। क्योंकि, इन खिलाड़ियों का अबतक आईपीएल रिकार्ड्स अभी शानदार रहा है और आईपीएल 2024 में इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

Also Read: कोहली-धोनी इसके सामने कुछ नहीं, ये है भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर, पैसों के मामले में अंबानी को देता टक्कर