Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

RCB ने रिटेन किये जाने वाले 3 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, ग्लेन मैक्सवेल समेत इन 21 प्लेयर्स की हुई छुट्टी

RCB ने रिटेन किये जाने वाले 3 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, ग्लेन मैक्सवेल समेत इन 21 प्लेयर्स की हुई छुट्टी 1

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू (RCB) टीम ने चमत्कार किया था। क्योंकि, टीम पॉइंट्स टेबल पर सबसे निचले पायदान से प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही है। आरसीबी ने यह कारनामा लगातार 6 मुकाबले जीतकर किया था। हालांकि, टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

जबकि अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए चर्चाएं तेज हो गई है। क्योंकि, मेगा ऑक्शन के चलते सभी टीमें किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे। इस पर जमकर चर्चा चल रही है। वहीं, आरसीबी (RCB) टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। क्योंकि, आरसीबी स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज करने जा रही है।

RCB करने जा रही है मैक्सवेल को रिलीज!

RCB ने रिटेन किये जाने वाले 3 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, ग्लेन मैक्सवेल समेत इन 21 प्लेयर्स की हुई छुट्टी 2

आईपीएल 2024 में भले ही आरसीबी (RCB) प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी। लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। जिसके चलते मैक्सवेल को आईपीएल 2024 में सभी मुकाबले खेलने को नहीं मिलें।

जबकि अब ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम की तरफ से खेलते हुए नहीं दिख सकते हैं। क्योंकि, आरसीबी मैक्सवेल को रिटेन नहीं बल्कि रिलीज करने जा रही है। जिसके चलते मैक्सवेल को बड़ा झटका लग सकता है। मेगा ऑक्शन के चलते आरसीबी को यह बड़ा फैसला लेना पड़ रहा है।

यह तीन खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन

आईपीएल में अबतक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई आरसीबी (RCB) टीम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम में 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। जिसमें आरसीबी टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली का नाम तय माना जा रहा है। जबकि इसके अलावा आरसीबी अपने टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिटेन कर सकती है। वहीं, टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी आरसीबी रिटेन कर सकती है।

बाकी 21 खिलाड़ी हो सकते हैं रिलीज

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज के अलावा आरसीबी अपनी टीम से बाकी के 21 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। रिलीज होने की लिस्ट में इन खिलाड़ियों का नाम शामिल हो सकता है – ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

Also Read: ईशान किशन को मिला दिवाली गिफ्ट, एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!