Romario Shepherd: दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 का 13वां मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच और चौके-छक्कों का संगम लेकर आया। इस मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर और RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने ऐसी आतिशी पारी खेली, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
शेफर्ड (Romario Shepherd) ने सिर्फ 34 गेंदों में 73 रन जड़ डाले, जिसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल थे। वहीं खास बात यह रही कि उन्होंने एक ही ओवर में लगातार छक्के और चौके लगाकर विरोधी गेंदबाज की कमर तोड़ दी।
शेफर्ड ने सिर्फ 34 गेंदों में जड़े 73 रन
आपको बता दें गुयाना अमेजॉन वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड ने सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ सातवें नंबर पर आकर बल्लेबाजी की। लिहाज़ा, टीम दबाव में थी, लेकिन शेफर्ड (Romario Shepherd) ने तूफानी अंदाज में रन बरसाना शुरू किया। वहीं हैरानी कि बात ये रही कि 15वें ओवर में उन्होंने ओशेन थॉमस के खिलाफ एक कानूनी डिलीवरी पर ही 22 रन बटोरे।
क्योंकि इस ओवर में लगातार तीन छक्के लगाने का नजारा क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद किया जाएगा। और तो और उनकी इस शानदार पारी की बदौलत गुयाना की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 202/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने इफ्तिखार अहमद के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी भी की।
Also Read – वनडे से भी रोहित-कोहली की विदाई तय? अब इन दो बल्लेबाजों के कंधों पर होगा टीम इंडिया का भार
लेकिन जीत छीन ले गया युवा खिलाड़ी
हालांकि RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) की विस्फोटक पारी के बावजूद उनकी टीम को जीत नहीं मिल सकी। क्योंकि 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लूसिया किंग्स ने 18.1 ओवर में ही 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के हीरो रहे 21 साल के एकीम ऑगस्टे, जिन्होंने 35 गेंदों पर 73 रनों की तूफानी पारी खेली और उनकी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
IPL और RCB से कनेक्शन
RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) की यह पारी उनके आईपीएल फैंस के लिए भी किसी तोहफे से कम नहीं रही। याद दिला दें हाल ही में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में RCB ने उन्हें उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड विनिंग स्क्वॉड का हिस्सा भी रहे और टीम को योगदान दिया।
RCB के लिए खेलते हुए उन्होंने आईपीएल (IPL) 2025 में 70 रन और 6 विकेट लिए। इससे पहले वे आईपीएल 2022 में डेब्यू कर चुके थे। अब तक उन्होंने आईपीएल के 18 मुकाबलों में 185 रन और 10 विकेट अपने नाम किए हैं। रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) की आक्रामक बल्लेबाजी और डेथ ओवर में हिटिंग क्षमता ने उन्हें RCB का अहम ऑलराउंडर बना दिया है।
Also Read – Rohit Sharma की आखिरी सीरीज, तो नए उपकप्तान को मौका, Australia ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India तैयार
FAQs
रोमारियो शेफर्ड ने CPL 2025 में सेंट लूसिया के खिलाफ कितने रन बनाए?
IPL 2025 में रोमारियो शेफर्ड किस टीम के लिए खेले?