RCB Retained Only 4 Players: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन होना है और इससे पहले सभी टीमों को यह तय करना होगा कि वो किन खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती हैं और किसे रिलीज। मिनी ऑक्शन को लेकर अभी ज्यादा डिटेल्स नहीं आई हैं लेकिन WPL 2026 के लिए पूरी तरह से तस्वीर साफ हो चुकी है।
डब्ल्यूपीएल का मेगा ऑक्शन 27 नवंबर को दिल्ली में होना है। इससे पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट अनाउंस कर दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सिर्फ 4 प्लेयर्स को रिटेन किया है और कई बड़े नामों को रिलीज कर दिया है।
RCB ने इन 4 खिलाड़ियों पर लगाया दांव

WPL 2026 के लिए हर एक टीम को रॉयल चैलेंजर्स ने अपने स्क्वाड में से जिन 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उसमें कप्तान स्मृति मंधाना, विकेटकीपर ऋचा घोष, ऑलराउंडर एलिस पेरी और श्रेयांका पाटिल शामिल हैं। मंधाना, घोष और पेरी को रिटेन किए जाने की उम्मीद पहले से ही थी लेकिन आरसीबी ने श्रेयांका को रिटेन करके थोड़ा सा हैरानी भरा फैसला किया, क्योंकि उनकी फिटनेस पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में रही है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्मृति को सबसे ज्यादा धनराशि में रिटेन किया है और उन्हें 3.5 करोड़ दिए हैं। इसके बाद, ऋचा को 2.75 करोड़ की कीमत दी है। वहीं पेरी को 2 करोड़ में रिटेन किया है, जबकि श्रेयांका को 60 लाख मिले हैं। इस तरह आरसीबी ने अपने 15 करोड़ की पर्स वैल्यू में से 8.85 करोड़ खर्च करते हुए 4 खिलाड़ी रिटेन किए।
इन खिलाड़ियों से RCB ने WPL 2026 से पहले तोड़ा नाता
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आने वाले मेगा ऑक्शन से पहले अपने स्क्वाड में से सब्बिनेनी मेघना, नुज़हत परवीन, कनिका आहूजा, राघवी बिस्ट, स्नेह राणा, आशा शोभना, एकता बिष्ट, वीजे जोशीता, जाग्रवी पवार, प्रेमा रावत, रेनुका सिंह, डैनी व्याट-हॉज, चार्ली डीन, किम गार्थ, हीदर ग्राहम, सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहम और केट क्रॉस को रिलीज किया है।
आरसीबी के पास अब 6.15 करोड़ बचे हैं। मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 14 स्लॉट भरने होंगे, जिसमें से 5 विदेशी खिलाड़ी के हैं।
WPL 2026 में नए हेड कोच के साथ नजर आएंगी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने WPL 2024 का टाइटल दिलाने वाले हेड कोच ल्यूक विलियम्स की जगह 2026 के सीजन के लिए मालोलन रंगराजन को अपना नया हेड कोच बनाया है। यह बदलाव बेंगलुरु की टीम को मजबूरी में करना पड़ा है। दरअसल, WPL का आगामी सीजन 8 जनवरी से शुरू होना है, ताकि जल्दी खत्म हो जाए।
इसी वजह से इसके शेड्यूल का टकराव बिग बैश लीग के सीजन से होगा। बीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ अपनी प्रतिबद्धता के कारण विलियम्स आरसीबी के लिए उपलब्ध नही रहेंगे। इसी वजह से रंगराजन को हेड कोच बनाया गया है, जो पिछले तीन सीजन से टीम के साथ सहायक कोच के रूप में जुड़े हुए थे।
बता दें कि WPL के 2024 के सीजन को आरसीबी ने अपने नाम किया था लेकिन 2025 के सीजन में उसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। स्मृति मंधाना की टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई और लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। अब नए हेड कोच के साथ आरसीबी दोबारा खिताब जीतने के लिए जोर लगाएगी।
FAQs
RCB ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने में कुल कितनी रकम खर्च की?
RCB को मेगा ऑक्शन में कितने स्लॉट भरने हैं?
यह भी पढ़ें: टी20 में भी टेस्ट वाली रफ़्तार, फिर भी गंभीर का हैं लाडला, हर मैच की प्लेइंग इलेवन में जरुर मिलता इसे मौका