Virat Kohli: जैसे ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज किया था। हर जगह एक ही खबर चल रही थी कि इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी विराट कोहली (Virat Kohli) संभाल सकते हैं।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अचानक इस टीम ने रजत पाटीदार को अपना कप्तान बना दिया। हालांकि अब इस राज से पर्दा उठ गया है कि आखिर किस वजह से विराट कोहली (Virat Kohli) को आरसीबी का कप्तान नहीं बनाया गया।
Virat Kohli के कप्तान न बनने को लेकर हुआ खुलासा
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) पहले भी इस टीम को लीड कर चुके हैं और उनकी अगुआई में इस टीम का प्रदर्शन काफी हद तक ठीक-ठाक रहा है। इस वजह से आईपीएल 2025 से पहले ख़बरें आ रही थी कि वह एक बार फिर कप्तानी कर सकते हैं। मगर उनकी फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह रजत पाटीदार को कप्तान बना दिया। हालांकि पाटीदार के कप्तान बनने के पीछे कोहली का ही हाथ है। चूंकि उन्होंने कप्तानी से इनकार कर दिया था।
कोहली ने कर दिया था कप्तानी से इनकार
बता दें कि आरसीबी की स्क्वॉड में शामिल जितेश शर्मा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान खुलासा किया कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुद कप्तान न बनने का फैसला किया था। इसके बाद ही मैनेजमेन्ट ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया। जितेश ने बताया कि कोहली कप्तानी के लिए इक्छुक नहीं थे, जिस वजह से उन्होंने कप्तानी नहीं की।
22 मार्च को खेलेगी अपना पहला मैच
ऐसे में देखना होगा कि अब आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम युवा कप्तान रजत पाटीदार की अगुआई में कैसा प्रदर्शन करेगी। ज्ञात हो कि इस सीजन इस टीम को अपना पहला मैच 22 मार्च को खेलना है। यह मैच आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ होगा। आरसीबी और केकेआर का यह मैच ईडन गार्डन्स में।
आईपीएल 2025 के लिए RCB का स्क्वॉड
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे और मोहित राठी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस स्टार क्रिकेटर पर हसीना ने लगाए गंभीर आरोप, कहा, ‘पीछे पड़ गया सुबह-शाम गंदे मैसेज कर रहा…’