RCB team took a big decision, not Kohli but handed over the captaincy to this special friend of Anushka Sharma in IPL 2025.

आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाडियों के नाम जारी कर दिए है. इस बार के मेगा ऑक्शन के पहले कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले है. कई बड़े भारतीय खिलाडी इस बार ऑक्शन में उतर रहे हैं.

यहीं नहीं विराट कोहली के दोबारा से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करने की ख़बरें आ रही थी लेकिन अब विराट नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा के ख़ास दोस्त आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिख सकते है.

Advertisment
Advertisment

राहुल बन सकते हैं आरसीबी के कप्तान

RCB टीम ने लिया बड़ा फैसला, IPL 2025 में कोहली नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा के इस खास दोस्त को सौंपी कप्तानी 1

आपको बता दें, कि भारतीय खिलाडी के एल राहुल की आरसीबी की टीम में जाने की ख़बरें आ रही थी. राहुल ने लखनऊ की तरफ से रिटेन होने से मना कर दिया था और इस बार वो ऑक्शन में नजर आएंगे. अगर आरसीबी राहुल को ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल करने में सफल हो जाती है, तो राहुल इस बार आरसीबी की कप्तानी करते हुए दिख सकते है.

मीडिया ख़बरों की मानें, तो राहुल इस बार न सिर्फ आरसीबी की टीम की तरफ से खेलते हुए दिख सकते है बल्कि वो कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते है. राहुल इसके पहले लखनऊ सुपर जेंट्स की तरफ से आईपीएल में खेल रहे थे और उसकी कप्तानी भी कर रहे थे.

राहुल की कप्तानी में लखनऊए की टीम तीन सीजन में दो बार प्लेऑफ में पहुँचाने में सफल हुई थी. आपको बता दें, कि राहुल न सिर्फ विराट के अच्छे दोस्त है बल्कि वो अनुष्का शर्मा के भी काफी अच्छे दोस्त है. ऐसे में अगर राहुल की आईपीएल में घर वापसी होती है तो वो इस बार वो बतौर कप्तान वापस आ सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

ऐसा रहा है राहुल का प्रदर्शन

राहुल का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है. राहुल ने आईपीएल में 132 मैचों की 123 परियों में 45.47 के औसत और 134.61 के स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाये है, जिसमें 4 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है.

Also Read: 6,6,6,6,4,4,4,4….. बॉर्डर-गावस्कर में नहीं चुने गए चेतेश्वर पुजारा ने रणजी में मचाया कोहराम, खेली 352 रन की ऐतिहासिक पारी, आलोचकों का किया मुंह बंद