RCB : पाकिस्तान की टीम के हालात कैसे चल रहे हैं ये सभी को पता है. टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक हार हासिल की वहीं उसके बाद टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी मट्टी कर दिया. इसी बीच अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के नए हेड कोच को चुन लिया है. टीम ने जिसे चुना है वो कोई और नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व क्रिकेट डायरेक्टर को नया हेड कोच चुना है.
पाकिस्तान की टीम को मिलेगा नया कोच
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर पाकिस्तान सुपर लीग चल रहा है. लेकिन पड़ोसी मुल्क की नेशनल टीम के क्या हालत है ये किसी से भी छिपा हुआ नहीं हैं. वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला ले लिया है. खबरों की माने तो पाकिस्तान बोर्ड ने नए हेड कोच के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन को नया हेड कोच बना सकती है. इसको लेकर अब लगभग सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही इसको लेकर ऐलान कर सकती है.
RCB के साथ रहा है रिश्ता
बता दें माइक हेसन के पास कोचिंग का लंबा अनुभव भी है. आईपीएल में वो बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे तो वहीं फिलहाल वो इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम के हेड कोच हैं. इसके साथ ही 2012 से लेकर 2018 तक उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम के लिए कोचिंग की है. माइक हेसन की अगुवाई में ही टीम को 2015 में विश्वकप फाइनल में जगह मिली थी. 50 साल के माइक हेसन अब पाकिस्तान की टीम को कोचिंग देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी इस बात का ऐलान नहीं किया है. इसको लेकर घोषणा जल्द होने की संभावना जताई जा रही है. अब देखना होगा कि उनकी अगुवाई में टीम कैसा प्रदर्शन करती है.