Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

RCB के दिग्गज की रातोंरात चमकी किस्मत, बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम के हेड कोच

RCB

RCB: विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में दिख रही है। आरसीबी (RCB) ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। अगर आरसीबी (RCB) ऐसे ही फॉर्म में रही तो टीम को इस बार इतिहास रचने से कोई नहीं रोक पाएगा। 

लेकिन इसी दौरान आरसीबी (RCB) के एक दिग्गज की रातोरात किस्मत चमक गई। आरसीबी के इस दिग्गज को बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम का हेड कोच बनाया गया  है। 

RCB के दिग्गज को बनाया गया टीम का हेड कोच

Mike Hesson

दरअसल हम यहां पर जिस आरसीबी (RCB) के दिग्गज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आरसीबी के पूर्व कोच माइक हेसन (Mike Hesson) है। माइक हेसन आरसीबी के कोच रह चुके हैं।

उन्हें मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को पाक की वनडे और टी20 टीम का हेड कोच बनाया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी  के बाद माइक हेसन को यह जिम्मेदारी सौंपी है। बोर्ड ने माइक पर भरोसा दिखाया है। उनकी कोचिंग में टीम के प्रदर्शन में सुधार आएगा। 

बांग्लादेश सीरीज से माइक करेंगे नए कार्यकाल की शुरुआत

बता दें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज माइक हेसन (Mike Hesson) के लिए पहली सीरीज होगी। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के दौरे पर होगी। जिसके लिए सलमान आगा को टीम का कप्तान बनाया गया है।

लेकिन कोच पद संभालते ही माइक (Mike Hesson) ने अपना काम शुरु कर दिया है। बोर्ड को माइक से काफी उम्मीदें हैं। बोर्ड उम्मीद कर रही है कि माइक की कोचिंग में टीम की हालत में सुधार हो। क्योंकि पिछले कुछ समय में टीम सीमित ओवर की सीरीज में लगातार फ्लॉप हो रही है। 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे के लिए टीम घोषित, 6 महीने बाद स्टार प्लेयर की टीम में एंट्री

माइक हेसन का कोचिंग करियर 

यदि न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी माइक हेसन  (Mike Hesson) के कोचिंग करियर की बात की जाए तो वह साल 2012 से 2019 वर्ल्ड कप तक न्यूजीलैंड के कोच थे। उसके बाद साल 2020-21 तक वह आरसीबी से जुड़े हुए थे। उस बाद 2023 में व वह पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी इस्लामाबाद यूनाइटेड के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त हुए। अब मौजूदा समय में वह पाकिस्तान के वनडे और टी20 के कोच हैं। 

बांग्लादेश सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम 

सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज के लिए नए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!