आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के रूप में बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) मुकाबले में जब बैंगलुरु की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो कमेंट्री पैनल में बैठे अंबाती रायडू के सुर अचानक से ही चेन्नई के
लिए बिगड़ गए। इन्होंने तल्ख शब्दों में चेन्नई की टीम की आलोचना की है और रायडू का यह बयान तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
RCB vs CSK मुकाबले के दौरान बिगड़े रायडू के बोल
RCB vs CSK: ‘It is beyond their capacity..’, Ambati Rayudu’s tone changed during commentary, suddenly criticized Dhoni’s team
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) मुकाबले में जब चेन्नई की टीम फील्डिंग कर रही थी तो इन्होंने कई मिस फील्डिंग की और इस वजह से अंबाती रायडू चिढ़ गए और कठोर शब्दों में इन्होंने चेन्नई की फील्डिंग की आलोचना की है। इन्होंने कहा कि, फील्डिंग के दौरान चेन्नई के फील्डर गेंद तक पहुँच नहीं पाते हैं और इसी वजह से बल्लेबाज आसानी के साथ अपना रन पूरा कर लेते हैं।
In 3.2 Brevis misfield then raydu said but ye to adat ho gai hai csk ke fielders ko, gend tak pahunch hi nahi paate hain pic.twitter.com/M26NNK7Aah
चेन्नई की फील्डिंग के ऊपर किया गया रायडू का यह बयान तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही लोग इन्हें यह कह रहे हैं कि, आखिरकार ये चेन्नई के खिलाफ बोलने की हिम्मत कैसे कर बैठे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, रायडू अक्सर ही चेन्नई की टीम को सपोर्ट करते हुए दिखाई देते हैं।
आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है और इसी वजह से यह टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है। चेन्नई के बारे में कहा जा रहा है कि, इन्होंने नीलामी के दौरान ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया था जो मॉर्डन डे क्रिकेट से कोई वास्ता नहीं रखते हैं और सिर्फ धीमी रफ्तार से रन बनाने की कोशिश करते हैं। कहा जा रहा है कि, अगर इसी प्रकार से चलता रहा तो यह टीम अंकतालिका के आखिरी स्थान पर ही रहेगी।