RCB vs CSK LIVE BLOG: चिन्नास्वामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच IPL 2025 का 52वां मुकाबला खेला जहाँ एक बार फिर चेन्नई के फैंस का दिल टूट गया। इस मैच को CSK ने मात्र 2 रन से गंवाया। मैच काफी रोमांचक था और आखिरकार बेंगलुरु जीत गई। चेन्नई के पास खोने के लिए तो कुछ नहीं था लेकिन जीत के साथ बेंगलुरु की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आ गई है।
बता दें कि इस
मैच (RCB vs CSK LIVE BLOG) में बेंगलुरु ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 213 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना पाई।
RCB vs CSK LIVE BLOG
RCB vs CSK LIVE BLOG: आखिरी ओवर में पलटा मैच
19.3 में यश दयाल की गेंद पर धोनी एलबीडबल्यू आउट हुए। लगा कि मैच खत्म लेकिन दुबे ने आते ही एक छक्का जड़ा और उम्मीदें जग गईं लेकिन ये गेंद नो बॉल हुई। लगा कि एक बड़ा हिट आएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बची हुई 3 गेंदों पर सिर्फ 3 रन आए और चेन्नई ये मैच 2 रन से हार गया।
RCB vs CSK LIVE BLOG: भुवी यहाँ पिटे
18.1 में जडेजा ने भुवनेश्वर को चौका जमाया लेकिन फिर जब धोनी से आमना सामना हुआ तो उन्होंने 18.5 में दमदार छक्का जमाया।
RCB vs CSK LIVE BLOG: जड्डू का छक्का
16.5: एनगिडी की लो फुल टॉस ऑफ स्टंप पर और जडेजा ने बिना किसी रहम के झटके से उड़ाया! बल्ला घुमाया पूरे दम के साथ और गेंद गई सीधी डीप स्क्वायर लेग की छत पर 109 मीटर का विशालकाय छक्का!
RCB vs CSK LIVE BLOG: शतक से चूके आयुष, तो ब्रेविस भी आउट
16.2: लुंगी ने पहले आयुष को चलता किया। आयुष अपने शतक से चूके। बल्ले से निकले 94 रन जबकि इसकी अगली गेंद पर ब्रेविस एलबीडबल्यू आउट हुए। वो अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
RCB vs CSK LIVE BLOG: जडेजा का चौका
15.5: यश दयाल की फुल गेंद और जडेजा ने दिखाया दमदार स्ट्रोकप्ले! चौका बटोरा। जडेजा का ये शॉट देखकर कह सकते हैं—सादा, सटीक और शानदार!
RCB vs CSK LIVE BLOG: शतक के करीब आयुष
14.6: भुवनेश्वर की फुल गेंद ऑफ स्टंप के बाहर लेकिन गलती कर बैठे हाफ वॉली डालकर! आयुष म्हात्रे गए आगे, थोड़ा क्रॉस होकर बल्ला घुमाया और भेज दिया गेंद को वाइड लॉन्ग-ऑफ के ऊपर सीधा छक्का, फ्लैट और दमदार! शतक से 9 रन दूर
RCB vs CSK LIVE BLOG: नागिदी पर प्रहार
13.5: एनगिडी की फुल गेंद और जडेजा ने बेहतरीन शॉट खेला। बॉल ऑफ स्टंप के करीब, जडेजा ने तेजी से बल्ला घुमाया और गेंद सीधी गई डीप मिडविकेट की बाउंड्री के पार। चौका मिला।
RCB vs CSK LIVE BLOG: अब आयुष की बारी
12.6: सुयश शर्मा की फुल गेंद ऑफ स्टंप पर, आयुष म्हात्रे ने घुटनों पर आकर जमकर झटका! लॉन्ग-ऑन और डीप मिडविकेट दोनों के बीच से शानदार ताकत के साथ भेजा गेंद को बाउंड्री के पार। चौका।
RCB vs CSK LIVE BLOG: सयुश को फिर लिया आड़े हाथ
12.1: ऐसा लगता है जडेजा सुयश के पीछे पड़े हैं। शॉर्ट गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और जडेजा ने दिखाया कमाल का टच। सीधा चौका बटोरा
RCB vs CSK LIVE BLOG: जडेजा की आतिशबाजी
जडेजा यहाँ सुयश शर्मा पर फायर हो गए। 10.2 में जड्डू ने छक्का जमाया, तो 10.4 में चौका बटोरा। जड्डू की बल्लेबाजी देख बहुत मजा भी आ रहा है। पुराने अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं।
RCB vs CSK LIVE BLOG: शेफर्ड की पिटाई
9.2 और 9.4 में रोमारियो शेफर्ड की आयुष ने हालत पतली कर दी। इन 2 गेंदों में पर उन्होंने छक्का जमाया। इसी के साथ पांचवीं गेंद पर शेफर्ड को चौका पड़ा।
RCB vs CSK LIVE BLOG: आयुष का अर्धशतक
8.5: सुयश शर्मा की लेंथ गेंद, आयुष म्हात्रे ने सधे अंदाज़ में मिडविकेट की खाली जगह में कर दिया सिंगल! और इसी के साथ पूरा हुआ आईपीएल में उनका पहला अर्धशतक, गज़ब की परिपक्वता और भरोसेमंद बल्लेबाज़ी
RCB vs CSK LIVE BLOG: सुयश भी नहीं बचे
8.3: सुयश शर्मा की शॉर्ट और टर्न करती गेंद, ऑफ स्टंप पर जडेजा को मिल गया पूरा मौका! बैकफुट पर गए और जमकर खींच मारा, गेंद गई डीप स्क्वायर लेग और डीप मिडविकेट के बीच से सीधी बाउंड्री पार! चौका मिला।
RCB vs CSK LIVE BLOG: जडेजा ने उतारी नागिदी की लुंगी
7.1 में जड्डू ने लुंगी को बेहतरीन चौका जड़ा जबकि इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर भी बल्लेबाज वही रहा, गेंदबाज भी वही और एक चौका मिल गया।
RCB vs CSK LIVE BLOG: आयुष का दमदार शॉट
6.6: क्रुणाल पांड्या की सीम-अप शॉर्ट बॉल, आयुष म्हात्रे आगे बढ़े और खींचने गए, लग गई टॉप-एज! गेंद हवा में ऊँची उठी और विकेटकीपर जितेश शर्मा के सिर के ऊपर से उड़ती हुई सीधी चली गई बाउंड्री के पार! छक्का!
RCB vs CSK LIVE BLOG: एक चौका और फिर आउट हुए सैम
4.4 में क्रुणाल को चौका जड़ने के बाद अगले ओवर में 5.4 में सैम अपना विकेट गंवा बैठे। कीपर जितेश को अपना कैच थमा बैठे।
RCB vs CSK LIVE BLOG: शेख रशीद आउट
4.3: क्रुणाल पांड्या की फुल और वाइड गेंद, शेख रशीद ने किया कट करने का प्रयास, लेकिन बन गई गलती! बल्ले का मुंह खोला, गेंद उठी हवा में और सीधी गई बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े शेफर्ड के हाथों में—शानदार रिवर्स कप कैच!
RCB vs CSK LIVE BLOG: गज़ब पिटे भुवनेश्वर कुमार
3.1, 3.2 और 3.3, तीन गेंदें और भुवनेश्वर कुमार को चौका जड़ा। फिर 3.4 में छक्का, इसके बाद 3.5 में भी आयुष ने भुवी को चौका जमाया। साथ ही आखिरी गेंद पर भी आयुष ने दमदार चौका जमा दिया। इस ओवर से 26 रन आएं।
RCB vs CSK LIVE BLOG: दयाल की पिटाई
2.5 में यश दयाल को शेख रशीद ने लेग स्टंप से चौका जड़ा। फिर अगली गेंद पर छक्का जमा दिया। बहुत ही ख़राब गेंदबाजी दयाल की।
RCB vs CSK LIVE BLOG: भुवी को पड़ा चौका
1.4: भुवनेश्वर की लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के बाहर… और आयुष म्हात्रे ने बस हल्का सा टच दिया! बैकवर्ड पॉइंट और शॉर्ट थर्ड मैन के बीच से गेंद निकल गई रफ्तार के साथ बाउंड्री की ओर। चौका मिला
RCB vs CSK LIVE BLOG: चौके से आयुष की शुरुआत
0.4: क्रुणाल पांड्या की स्टंप्स पर फ्लाइटेड गेंद, आयुष म्हात्रे ने बढ़कर किया शानदार वार! नीचे झुकते हुए सीधा बल्ला लगाया और गेंद को मिड-ऑन के ऊपर से उठा दिया सीधा मैदान के बीचोंबीच! चौका मिला
RCB vs CSK LIVE BLOG: रोमारियो शेफर्ड की बावली पारी
रोमारियो शेफर्ड ने खलील अहमद से लेरक पथिराना तक को नहीं छोड़ा। 18.1 और 18.2 में खलील को 2 छक्का, 18.3 में चौका, 18.4 और 18.5 में छक्का। 18.5 वाली तो नो बॉल भी हुई। फिर 18.6 में चौका। वहीं, आखिरी ओवर में पथिराना गेंदबाजी के लिए आए। उनको दूसरी-चौथी गेंद पर चौका जबकि पांचवीं-छठी गेंद पर छक्का जड़ दिया। इसी के साथ 14 गेंदों में उनका अर्धशतक पूरा हुआ। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 213 रन बना डाले।
RCB vs CSK LIVE BLOG: कप्तान पाटीदार का विकेट
17.4: पथिराना की ऑफ स्टंप से बाहर गुडलेंथ गेंद और राजत पाटीदार ने की कोशिश ड्राइव की, लेकिन चूक गए लय से! फ्लैट शॉट खेला, लेकिन सीधा गया सैम करन के हाथों में मिड-ऑफ पर साधारण कैच, लेकिन बड़ा विकेट! 11 रन ही बना पाए कप्तान।
RCB vs CSK LIVE BLOG: जितेश का विकेट गिरा
16.5: अभी ही तो चौका जड़े थे लेकिन अब आउट हो गए। नूर अहमद की फ्लैट और बाहर जाती गुगली, जितेश शर्मा ने लगाया पुल, लेकिन बल्ले के टो एंड से हुआ मिसटाइम! गेंद हवा में गई और ब्रेविस ने कोई गलती नहीं की और कैच पकड़ा।
RCB vs CSK LIVE BLOG: जितेश का चौका
15.6: पथिराना की फुल गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और जितेश शर्मा ने दिखाया क्लास! बैकफुट पर जाकर शरीर को मोड़ा, और एक्स्ट्रा कवर के बीच से जड़ दिया तूफ़ानी ड्राइव गेंद सीधी बाउंड्री पार! RCB के लिए शांत ओवर का धमाकेदार अंत, जितेश के बल्ले से निकला चौका!
RCB vs CSK LIVE BLOG: पडीक्कल का विकेट गिरा
15.1: पथिराना की तेज़ और चतुर गेंदबाज़ी, फुल और ऑफ स्टंप के बाहर वाइड, और जाल में फंसे पडिक्कल! गेंद तक पहुंचने की कोशिश में बल्ले का नीचे का किनारा लगा, और सीधी गई जडेजा के हाथों में स्वीपर कवर पर, आसान कैच!
RCB vs CSK LIVE BLOG: पडीक्कल ने खोले हाथ
13.3 में पडीक्कल ने सैम को निशाना बनाया और एक दमदार चौका जमाया लेकिन अगली गेंद उनके पाले में जैसे ही आई छक्का जड़ दिया।
RCB vs CSK LIVE BLOG: पाटीदार ने काम शुरू कर दिया
12.1: कोहली का विकेट गिरा लेकिन कप्तान पाटीदार नहीं रुके। नूर अहमद की फुल गेंद ऑफ स्टंप के बाहर और राजत पाटीदार ने किया बेहतरीन ड्राइव!यहाँ चौका मिला।
RCB vs CSK LIVE BLOG: विराट कोहली आउट
11.5: अरे नहीं, विराट कोहली का विकेट गिरा। सैम करन की गेंद पर कोहली का सटीक शॉट पर खलील अहमद ने कमाल किया। गेंद हवा में ऊँची गई, खलील ने शानदार कैच लपका और फिर गेंद को ज़मीन पर बांग कर अपनी खुशी जाहिर की। 62 रन बनाकर आउट।
RCB vs CSK LIVE BLOG: सैम करन भी नहीं बचे
11.2: सैम करन की फुल गेंद ऑफ स्टंप के आसपास और कोहली ने किया कमाल! प्रीमेडिटेड चार्ज करते हुए, पिच के पास आकर सीधे बैट से ड्रिल किया और गेंद चली बाउंड्री की ओर। हुड्डा ने मिसफील्ड किया और यहाँ चौका मिला।
RCB vs CSK LIVE BLOG: चौका और अर्धशतक पूरा
10.5 में जडेजा की गेंद पर कोहली ने चौका जड़ा और अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर फिर चौका जमाया। क्या गज़ब की बैटिंग कर रहे हैं कोहली।
RCB vs CSK LIVE BLOG: बेहतरीन शॉट कोहली का
10.1: जडेजा की फुल गेंद, सेंटर स्टंप पर और कोहली ने कर दिया धांसू शॉट! स्विंगिंग रूम बनाते हुए, कमर से नीचे झुककर मिडविकेट के ऊपर से लगाया शानदार स्लॉग-स्वीप! छक्का!
RCB vs CSK LIVE BLOG: जैकब का विकेट गिरा
9.5: पथिराना की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद, जैकब बेटल ने खेला पुल, लेकिन लग गई टॉप-एज! गेंद हवा में उड़ती हुई स्क्वायर लेग के ऊपर जा रही थी, लग रहा था बचेगा लेकिन तभी ब्रेविस ने कैच पकड़ लिया। 55 रन बनाकर आउट
RCB vs CSK LIVE BLOG: जैकब का अर्धशतक पूरा
8.2: जडेजा की तेज़ गेंद ऑफ स्टंप के आसपास लेकिन जैकब बेटल ने दिखाया अपना क्लास! चौका बटोरा और अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
RCB vs CSK LIVE BLOG: अब कोहली ने जमाया छक्का
7.5: सैम करन की गेंद और कोहली ने किया करारा प्रहार—छक्का! धीमी गेंद थी, कोहली ने पकड़ा और गेंद बाउंड्री के बाहर। कलाई का बेहतरीन इस्तेमाल
RCB vs CSK LIVE BLOG: गेंदबाज बदला, नतीजा वही
7.1: सैम करन की शॉर्ट और ऑफ स्टंप के बाहर गेंद और जैकब बेथल ने किया बड़े सलीके से काम तमाम! बैकफुट पर जाकर स्टाइल में कट लगाया, गेंद गई सीधी पॉइंट के बाहर से चौके के लिए!
RCB vs CSK LIVE BLOG: कोहली का कड़क प्रहार
कोहली ने तो अंशुल कम्बोज का भूत उतार दिया। 5.1 में छक्का जड़ा और इसकी अगली ही गेंद पर चौका जमा दिया। मजा आ गया कोहली की बैटिंग देखकर
RCB vs CSK LIVE BLOG: पिट गए नूर अहमद
4.3 में जैकब ने नूर को चौका जड़ा। फिर अगली गेंद छक्के के लिए भेज दी और फिर 4.6 में जैकब फिर हमलावर हुए और एक दनदनाता चौका जड़ दिया और इस ओवर से 14 रन बटोरे।
RCB vs CSK LIVE BLOG: कोहली ने जमाया रंग
3.6: अंशुल काम्बोज की बैक ऑफ लेंथ गेंद, थोड़ी सी चौड़ाई मिली और कोहली ने मौक़ा नहीं छोड़ा! बैकफुट पर रहकर उछाल को काबू किया और स्क्वायर के आगे शानदार पंच, गेंद सीधी बाउंड्री पार! ओवर का दमदार अंत एक क्लासिक कोहली शॉट के साथ, चार रन!
RCB vs CSK LIVE BLOG: जैकब का क्लासिकल ड्राइव
3.1: अंशुल काम्बोज की फुल लेंथ गेंद, लेकिन जैकब बेथल ने खेला क्लासिकल ड्राइव! ऑफ स्टंप पर बढ़िया लेंथ, पर बेटल ने बिल्कुल सीधा बल्ला लाकर मिड-ऑन के बगल से गेंद को सहलाते हुए चार रन के लिए भेज दिया।
RCB vs CSK LIVE BLOG: फिर कोहली का कड़क शॉट
2.6: खलील अहमद की गेंद और कोहली ने कर दिया करारा वार! कोहली ने बिना कोई मेहनत दिखाए उठाकर उड़ा दी डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का!
RCB vs CSK LIVE BLOG: अब कोहली ने छक्का जमाया
2.5: खलील अहमद की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद और कोहली कहाँ चूकने वाले थे, ओवर का दूसरा छक्का, कमर के पास की गेंद को शानदार पुल किया दर्शकों के बीच! ख़राब गेंदबाजी खलील की
RCB vs CSK LIVE BLOG:क्या जबरदस्त छक्का था
2.2: खलील अहमद की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद और जैकब बेटल ने तो उसमें जान ही निकाल दी! दमदार पुल शॉट लगाया, गेंद हवा में उड़ती हुई सीधा गई बाउंड्री के पार! जबरदस्त छक्का
RCB vs CSK LIVE BLOG: बैक टू बैक चौके
पहले चौका जड़ने के बाद जैकब यही नहीं रुके। उन्होंने खलील की क्लास लगा दी। 0.4 और 0.5 गेंद पर चौका जड़कर चौके की हैट्रिक बना दी।
RCB vs CSK LIVE BLOG: ढूंढ लिया चौका
0.3: खलील अहमद की ऑफ स्टंप के पास शॉर्ट गेंद, जैकब बेटल ने लिया पूरा फायदा! बैठकर कट किया शॉट गहरी बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में—गेंद ने फील्डर को चकमा दिया और पार कर गई बाउंड्री। चौका, बेहतरीन टाइमिंग और शानदार प्लेसमेंट जैकब की ओर से!
RCB vs CSK LIVE BLOG: बेंगलुरु की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
जैकब बेटेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह
RCB vs CSK LIVE BLOG: चेन्नई की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन
RCB vs CSK LIVE BLOG: पहले गेंदबाजी करेगी चेन्नई
पाटीदार ने सिक्का उछाला, धोनी ने हेड्स कहा और वही मिला जो चाहिए था। धोनी ने तुरंत टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पाटीदार भी गेंदबाजी ही करना चाहते थे। वहीं, चेन्नई में कोई बदलाव नहीं है जबकि बेंगलुरु में एक बदलाव है। लुंगी नगिदी जोश हेज़लवुड की जगह आए हैं।
Also Read: पूरी तरह गंजे हो चुके थे ये 4 भारतीय क्रिकेटर, लेकिन हेयरट्रांसप्लांट ने बचा ली अब इज्जत