RCB vs CSK: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 52वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs CSK) के बीच खेला जायेगा. ये साउथर्न डर्बी के नाम से भी फेमस है और ये आईपीएल के हाई प्रोफाइल मैचों में से है. इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने आएँगी.
पिछली भिड़ंत में आरसीबी ने सीएसके को धूल चटा दी थी जिसके चलते अब दोनों टीमों के बीच काफी बहुत अंतर देखने को मिल रहा है. तो
चलिए जानते हैं कि इस मैच में क्या बैंगलोर इस सीजन चेन्नई के ऊपर क्लीनस्वीप करेगी या फिर चेन्नई की टीम बॉउंसबैक करते हुए बैंगलोर का प्लेऑफ के लिए खेल बिगड़ देगी.
RCB vs CSK: पिच रिपोर्ट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. चिन्नास्वामी की पिच वैसे तो बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है और यहाँ पर पूरे मैच के दौरान पिच पर ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलता है. लेकिन इस सीजन पिच पर पहली पारी में गेंदबाजों के लिए काफी मदद देखने को मिल रही है जिसके चलते इस बार सिर्फ 4 मैचों में 1 बार 200 से ज्यादा का आंकड़ा देखने को मिला है और उसका भी पीछा नहीं किया गया है.
एवरेज स्कोर- 172.6
चेस करते हुए जीतने के चांस- 54 प्रतिशत
हाईएस्ट स्कोर- 287
लोवेस्ट स्कोर- 62
औसत रन प्रति विकेट- 27.90
सबसे ज्यादा किसके लिए उपयुक्त- बल्लेबाजों के लिए
RCB vs CSK: टॉस विनर
हालाँकि दूसरी पारी में जब ड्यू आ जाती है तो ये पिच बल्लेबाजी के लिए और मुफीद मानी जाती है, इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहली गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करेगी.
टॉस विनर- पहले गेंदबाजी करेगी
RCB vs CSK: वेदर रिपोर्ट
इस मैच के मौसम की बात की जाए, तो यहाँ पर दिन का तापमान 33 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय तापमान 20 डिग्री तक जा सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये ज्यादा रहने वाली है जो कि 42 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के आसार भी है लेकिन हवा की रफ़्तार भी धीमी होने वाली है. यहाँ पर हवा की रफ़्तार 8 किमी/ घंटा से चलने वाली है और बारिश के चांस 23 प्रतिशत तक है.
तापमान- 33 डिग्री
हुमिडीटी- 42 परसेंट
मौसम- हलके बदल छाये रहने की उम्मीद
बारिश- कुछ आसार है
हवा की रफ़्तार- 8 किमी/घंटा
RCB vs CSK: HTH
CSK | RCB | |
34 | Matches | 34 |
21 | Win | 12 |
12 | Lost | 21 |
1 | No Result | 1 |
सीएसके के स्क्वाड 2025
एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वॉड 2025
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख सलाम डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, लुंगी एनगिडी, स्वास्तिक चिक्कारा, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।
RCB vs CSK: स्कोर प्रेडिक्शन
पॉवरप्ले स्कोर- 55- 60 रन (बैंगलोर के लिए)
50-55 रन (चेन्नई के लिए)
मिडिल ओवर प्रेडिक्शन
10 ओवर स्कोर= 95- 100 (बैंगलोर का स्कोर)
80- 85 (चेन्नई का स्कोर)
(10-16) ओवर = 155-160 (बैंगलोर का स्कोर)
135-140 (चेन्नई का स्कोर)
टोटल स्कोर प्रेडिक्शन
टोटल स्कोर- 185 -195 (बैंगलोर पहले खेलेगी)
190- 200 (चेन्नई पहले खेलेगी)
RCB vs CSK: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच
30 Plus Runs- सैम करन
30 Plus Runs- विराट कोहली
30 Plus Runs- शिवम दुबे
Below 30 Runs- रविंद्र जडेजा
Below 30 Runs- एमएस धोनी
Below 30 Runs- रजत पाटीदार
RCB vs CSK: बेस्ट बॉलर ऑफ़ द मैच
2 या 2 Plus Wicket- खलील अहमद
2 या 2 Plus Wicket- जोश हेज़लवुड
2 या 2 Plus Wicket- नूर अहमद
Below 2 Wicket- अंशुल कम्बोज
Below 2 Wicket- भुवनेश्वर कुमार
Below 2 Wicket- सुयश शर्मा
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), खलील अहमद, नूर अहमद, नेथन एलिस
इम्पैक्ट प्लेयर- अंशुल कंबोज
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिकल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमरिओ शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
RCB vs CSK: इंजरी उपडेट
- चेन्नई सुपर किंग्स का कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है.
- बैंगलोर के खेमे से भी किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नहीं आयी है.
बेंच पर बैठे खिलाड़ी
CSK- आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, वंश बेदी, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, माथीसा पथिराना।
RCB- नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, लुंगी एनगिडी, स्वास्तिक चिक्कारा, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम डार, स्वप्निल सिंह
RCB vs CSK: मैच प्रेडिक्शन
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. चेन्नई के लिए ये सीजन अभी तक भुलाने वाला रहा है और अभी वो अपनी पूरी तैयारी में जुटे हुए है ताकि एक अच्छा कॉम्बिनेशन बनाया जा सकें. कुछ हद तक उनको पिछले मैच में उसमें कामयाबी भी मिली है भले ही वो उस मैच में जीत नहीं दर्ज कर पाए हो लेकिन वो बाकी मैचों के मुकाबले काफी अच्छा खेले थे.
बैंगलोर के लिए इस सीजन सबसे बड़ी चुनौती उनके घर में होने वाले मैचों को जीतने की रही है. वो अभी तक अपने घर में सिर्फ एक मैच जीती है वो भी राजस्थान ने जीता हुआ मैच बैंगलोर को जीतने दिया था वरना इस बार अपने घर में मैच जीतने के लिए तरस रही है. वही इस मैच की प्रेडिक्शन को देखें, तो चेन्नई का बैंगलोर के खिलाफ ऊपर हैंड है और वो अपने घर में मैच भी नहीं जीत पा रही है इसलिए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से बाजी मर सकती है.
मैच विनर- चेन्नई सुपर किंग्स
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.