RCB vs CSK: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 52वां मैच आईपीएल की सबसे सफल टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs CSK) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने सामने आएँगी. इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति में बहुत अंतर देखने को मिल रही है.
चेन्नई की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में दंसवे नंबर पर है जबकि रॉयल चैलेंजर्स की टीम दूसरे नंबर पर है. इस
आर्टिकल में हम पंजाब और चेन्नई (RCB vs CSK MATCH PREVIEW) के बीच मैच की पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे.
RCB vs CSK: पिच रिपोर्ट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. चिन्नास्वामी स्टेडियम की इस पिच की बात करें, तो यहाँ की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है और यहाँ पर बड़े शॉट्स आसानी से लगते है. हालाँकि इस सीजन में गेंदबाजों के लिए भी मदद है जिसकी वजह से इस बार ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिल रहे है.
तेज गेंदबाजों के लिए पिच पर शुरुआत में काफी मदद रहती है. जिससे बल्लेबाजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन बाद में ये पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी हो जाती है. इसलिए यहाँ पर टीमें चेस करना पसंद करती हैं और ड्यू आने के बाद ये पिच बल्लेबाजी के लिए और अच्छी हो जाती है और गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है, जबकि पहली पारी में गेंद थोड़ी रूककर आती है जिससे शॉट्स लगाने में मुश्किलात आती है. वहीँ शुरू में तेज गेंदबाजों को थोड़ी स्विंग देखने को मिलती है जिससे वो नयी गेंद पर काफी घातक साबित हो सकते है.
एवरेज स्कोर- 172.6
चेस करते हुए जीतने के चांस- 54 प्रतिशत
हाईएस्ट स्कोर- 287
लोवेस्ट स्कोर- 62
औसत रन प्रति विकेट- 27.90
सबसे ज्यादा किसके लिए उपयुक्त- बल्लेबाजों के लिए
RCB vs CSK: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का मौसम 33 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 20 डिग्री तक का सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये ज्यादा रहने वाली है जो कि 42 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के आसार भी है लेकिन हवा की रफ़्तार भी धीमी होने वाली है. यहाँ पर हवा की रफ़्तार 8 किमी/ घंटा से चलने वाली है और बारिश के चांस 23 प्रतिशत तक है.
तापमान- 33 डिग्री
हुमिडीटी- 42 परसेंट
मौसम- हलके बदल छाये रहने की उम्मीद
बारिश- कुछ आसार है
हवा की रफ़्तार- 8 किमी/घंटा
सीएसके के स्क्वाड 2025-
एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वॉड 2025
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख सलाम डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, लुंगी एनगिडी, स्वास्तिक चिक्कारा, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी
RCB vs CSK: लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 का 42वां मैच जो कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जायेगा वो आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते है जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आपको जिओ हॉटस्टार पर देखने को मिल सकती है.
टीवी- स्टार स्पोर्ट्स
ऑनलाइन- जिओहॉटस्टार
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन
शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), खलील अहमद, नूर अहमद, नेथन एलिस
इम्पैक्ट प्लेयर- अंशुल कंबोज
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिकल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमरिओ शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
RCB vs CSK: मैच प्रेडिक्शन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले इस मैच पर सभी की निगाह रहने वाली है. क्योंकि बैंगलोर की टीम ने पिछले साल अप्रत्याशित तरीके से सभी को चौंकाते हुए चेन्नई को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था जिसके बाद से दोनों टीमों के बीच राइवलरी काफी बढ़ गयी है. आरसीबी की टीम ने इस बार चेन्नई को चेन्नई में 17 सालों के बाद हराकर इतिहास रच दिया है और चेन्नई की टीम की हालत काफी खस्ता है वो लगातार मैच हर रही है और कॉम्बिनेशन की तलाश में है.
अब उन्हें एक अच्छा कॉम्बिनेशन तो मिला है लेकिन अब काफी देर हो चुकी है और वो अब प्लेऑफ में नहीं पहुँच सकती है लेकिन बाकी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है. चेन्नई का बैंगलोर में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और आरसीबी की टीम इस बार घर में काफी ख़राब खेल रही है और वो सिर्फ अपने घर में एक मुकाबला जीत पायी है. तो वहीँ अगर इस मैच की प्रेडिक्शन को देखें, तो चेन्नई का बैंगलोर के खिलाफ रिकॉर्ड को देखते हुए और आरसीबी का होम ग्राउंड में प्रदर्शन को देखते हुए इस मैच में चेन्नई के जीतने के चांस है.
मैच विनर- चेन्नई सुपर किंग्स
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.