Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

RCB vs DC: किंग के गढ़ में दिल्ली ने मारी बाजी, अक्षर ने RCB से 333 दिनों के बाद लिया शर्मनाक हार का बदला, मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स

RCB vs DC
RCB vs DC

आईपीएल 2025 का हालिया मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के रूप में बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया है। इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 163 रन बनाए।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत तो ठीक नहीं थी लेकिन बाद में आने वाले बल्लेबाजों ने मैच को टीम के नाम कर दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) मुकाबले को अपने नाम कर अक्षर पटेल ने साल 2024 में इसी मैदान में मिली हार का बदला ले लिया। इस मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं और हम उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

RCB vs DC मुकाबले के दौरान बने कुल रिकॉर्ड्स

RCB vs DC: Delhi won in the King's fort, Akshar avenged the humiliating defeat from RCB after 333 days, 11 historical records were made in the match
RCB vs DC: Delhi won in the King’s fort, Akshar avenged the humiliating defeat from RCB after 333 days, 11 historical records were made in the match

1. RCB ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवरों में 50 रनों के आकड़े को छू लिया है। यह इनकी बल्लेबाजी क्रम के द्वारा बनाया गया आईपीएल का दूसरा सबसे अर्धशतक था। 

2. दिल्ली के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस मुकाबले में एक ओवर में 30 रन लुटाए और ये दिल्ली के दूसरे सबसे मंहगे तेज गेंदबाज बने हैं। पहले नंबर पर एनरिक नॉर्खिया हैं। 

3. आईपीएल 2025 में मेंडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज 

जोफ्रा आर्चर बनाम सीएसके
वैभव अरोड़ा बनाम एसआरएच
मुकेश कुमार बनाम आरसीबी

4. आईपीएल 2022 से आखिरी के 4 ओवरों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज 

630 – टिम डेविड (स्ट्राइक रेट: 195.04)
609 – शेमरॉन हेटमायर (स्ट्राइक रेट: 177.03)
607 – दिनेश कार्तिक (स्ट्राइक रेट: 195.17)
585 – निकोलस पूर्ण (स्ट्राइक रेट: 180.55)
547 – डेविड मिलर (स्ट्राइक रेट: 169.87)

5. दिल्ली ने इस मुकाबले में 12 ओवर स्पिनर्स से गेंदबाजी कराई और इन्होंने आखिरी मर्तबा साल 2021 में ऐसा किया था। 

6. आईपीएल 2024 के बाद टी20 में जेक फ्रेजर मैकगर्क का प्रदर्शन 

पारियां: 28
रन: 428
औसत: 15.28
स्ट्राइक रेट: 132.09
50s: 2
चार डक सहित 13 सिंगल-डिजिट स्कोर

7. क्रुणाल पंड्या ने पूरे आईपीएल करियर में केएल राहुल के सामने 75 गेदें फेंकी है और इस दौरान इन्होंने एक भी बार इनका विकेट नहीं लिया है। 

8. एक मैदान में सबसे अधिक मैच हारने वाली टीमें

45 – आरसीबी (बेंगलुरु)
44 – डीसी (दिल्ली)
38 – केकेआर (कोलकाता)
34 – महानगर (मुंबई)
30 – पीबाइक्स (मोहाली)

9. दिल्ली के लिए पांचवें या उससे निचले क्रम के लिए सबसे बड़ी साझेदारियां

111* – केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2025
110* – जेपी डुमिनी और रॉस टेलर बनाम आरसीबी, शारजाह, 2014
93 – ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स बनाम केकेआर, विशाखापत्तनम, 2024
91* – केदार जाधव और सौरभ तिवारी बनाम एसआरएच, रायपुर, 2015
91 – क्रिस मॉरिस और कैगिसो रबाडा बनाम एमआई, मुंबई डब्ल्यूएस, 2017

10. आईपीएल रन चेस में केएल राहुल का प्रदर्शन 

पारियां: 25
रन: 1208
औसत: 71.05
स्ट्राइक रेट: 148.58
50s: 12
सर्वोच्च स्कोर: 98*

11. केएल राहुल का 93* रन आरसीबी के खिलाफ डीसी के लिए दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। पहले नंबर पर क्विंटन डी कॉक की 108 रनों की पारी है। 

इसे भी पढ़ें – IPL 2025 POINTS TABLE: RCB के गढ़ में दिल्ली कैपिटल्स की जीत से पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, CSK-MI समेत इन टीमों के खस्ता हुआ हालात

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!