आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के रूप में बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान में खेला गया और इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस फैसले को इनके गेंदबाजों ने सही साबित किया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 163 रन बनाए। इसके जवाब में जब दिल्ली की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो शुरुआत खराब रही। लेकिन आने वाले बल्लेबाजों ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 163 रन
चिन्नास्वामी में खेले जा रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला करते हुए बैंगलुरु को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। बैंगलुरु की टीम कि शुरुआत तो इस मुकाबले में शानदार रही लेकिन बाद में लगातार नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। बैंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों 7 विकेटों के नुकसान पर 163 रन बनाए। वहीं दिल्ली के लिए गेंदबाजी करते हुए विपराज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए और वहीं मोहित शर्मा और मुकेश कुमार को 1-1 सफलताऐं मिली।
दिल्ली ने आसानी से किया RCB vs DC मुकाबले को अपने नाम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम के द्वारा दिए गए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआती झटके जल्द ही लग गए थे। लेकिन इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और मैच को टीम के नाम कर दिया है। इस मुकाबले को दिल्ली ने 17.5 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 169 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। दिल्ली की तरफ से केएल राहुल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है।
राहुल बने जीत के हीरो
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) मुकाबले में जब दिल्ली लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो शुरुआती झटके टीम को जल्द ही लग गए थे। लेकिन नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल आए और इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से मैच के नतीजे को बदल दिया। इन्होंने इस मैच में बैटिंग करते हुए 53 गेदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली कैपिटल्स को मिल गया नया सुपर स्टार, बैटिंग-बॉलिंग- फील्डिंग सब में मचाता धूम, लकी चार्म बन दिलाएगा पहली ट्रॉफी