RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 34वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS ) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होंगी. लेकिन इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति बिलकुल समान चल रही है. दोनों टीमों ने बराबर मैच जीते है.
आरसीबी (RCB) की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है तो वहीँ पंजाब किंग्स की टीम 4 नंबर पर है. इस आर्टिकल में हम आरसीबी और पंजाब के बीच मैच की पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे।
RCB vs PBKS: पिच रिपोर्ट
बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. बैंगलोर के इस पिच की बात करें, तो पिछले कुछ समय से यहाँ की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद दे रही है. तेज गेंदबाजों को यहाँ की परिस्थितियां काफी रास आयी है और उन्होंने इसका फायदा भी उठाते है और सभी बल्लेबाजों को खूब परेशान भी किया है.
इस बार तेज गेंदबाजों के लिए नयी गेंद से स्विंग और सीम तो देखने को मिल ही रही है साथ में पिच में असमान उछाल होने के कारण बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स लगाने में दिक्कत आ रही है. हालाँकि इसके पहले बैंगलोर की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती थी और यहाँ पर खूब रन बनते थे.
स्पिन गेंदबाजों के लिए भी पिच में थोड़ी बहुत मदद है. कलाई के गेंदबाज अगर गेंद को हवा देते है तो यहाँ पर टर्न भी देखने को मिल रह है. बैंगलोर का मैदान काफी छोटा है और यहाँ पर बाउंड्री लगाना काफी आसान है. इस मैच में भी अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तेज गेंदबाजों का शुरुआती स्पेल ज्यादा जोखिम उठाये बिना निकाल लिया तो यहाँ पर रन बन सकते है.
RCB vs PBKS: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर इस मैच के मौसम की बात की जाए तो यहाँ पर सुबह का तापमान लगभग 33 डिग्री रहने वाला है जबकि शाम के समय ये 22 डिग्री तक गिर सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये कम ही रहने वाली है जो कि लगभग 55 से 65 परसेंट रह सकती है. मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश की सम्भावना है जिसके चलते मैच में खलल उत्पन्न हो सकता है.
बैंगलोर में मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए अलग अलग हिस्सों में बारिश की सम्भावना जताई है. इसके बावजूद मैच पूरा हो सकता है क्योंकि यहाँ का ड्रैनेज सिस्टम बहुत अच्छा है. बादल की वजह से इस मैच में ड्यू की सम्भावना कम है. इसलिए यहाँ पर टोटल डिफेंड किया जा सकता है.
DC vs RR: लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के मैच की बात की जाए, तो आप इसे स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर देख सकते है जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आपको जिओ हॉटस्टार पर देखने को मिल सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वॉड 2025
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख सलाम डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, लुंगी एनगिडी, स्वास्तिक चिक्कारा, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड 2025
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, यश ठाकुर, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशक, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पी अविनाश।
सेम प्लेइंग इलेवन खिला सकती हैं RCB
आरसीबी की टीम ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को उनके घर में जाकर पटखनी दी थी. इस सीजन आरसीबी की टीम ने घर से बाहर हर मैच जीता है जबकि अपने घर में वो अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाए है. लेकिन इस मैच में वो इस रिकॉर्ड को बदला चाहेंगे. बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव की सम्भावना नहीं है. हालाँकि उन्हें इस मैच में शुरुआत में थोड़ा संभलकर बल्लेबाजी करने की जरुरत होगी. क्योंकि वो अपने घर में दोनों मैच इसलिए हारी थी क्योंकि शुरुआती 10 ओवरों में ज्यादा विकेट गवां देती है.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिकल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
पंजाब में भी नहीं हैं बदलाव की उम्मीद
पंजाब किंग्स ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को ड्रॉप किया था और टीम सस्ते में निपट गयी थी इसलिए उनको प्लेइंग इलेवन में खिलाया जा सकता है. लेकिन श्रेयस अय्यर जिस तरह से कप्तानी करते है उसको देखते हुए वो प्लायिंगे इलेवन में खिलाड़ियों को लगातार मौका देना पसंद करते है इसलिए पंजाब की टीम में भी कोई बदलाव होता हुआ नहीं दिख रहा है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जेवियर बार्टलेट।
इम्पैक्ट प्लेयर- विजयकुमार विषक
DC vs RR: मैच प्रेडिक्शन-
वहीँ अगर इस मैच के प्रेडिक्शन की बात की जाए, तो पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हालिया फॉर्म और बैंगलोर का घर में रिकॉर्ड को देखते हुए पंजाब किंग्स के जीतने के चांस है. क्योंकि पंजाब की टीम काफी संतुलित दिख रही है जबकि आरसीबी की टीम अपने होम ग्राउंड में आकर ख़राब क्रिकेट खेल रही है जिसकी वजह से वो अपने घर में मैच हार रही है. पंजाब की टीम ने पिछले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को हराया है. ये जीत उनके लिए इसलिए भी ख़ास हैं क्योंकि उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर डिफेंड किया है.
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में पंजाब की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.