Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

RCB vs PBKS, PITCH REPORT: क्या छिपा हैं बेंगलुरु की M. Chinnaswamy की पिच पर, इतने रन का स्कोर बनना हैं तय

RCB vs PBKS

RCB vs PBKS: कल यानी 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच IPL का 34वां मैच खेला जाएगा। यह मैच आरसीबी के घरेलू मैदान पर चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।

इस सीजन दोनों टीमें अच्छे फॉर्म में हैं। दोनों टीमें 8-8 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। इतना ही नहीं इस मैच में जीत दर्ज दोनों टीमें 2 अतिरिक्त अंक अर्जित कर अंक तालिका में ऊपर जाना चाहेगी।  देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम मैच में बाजी मारती है।

कुछ ऐसी रहेगी M.Chinnaswamy की PITCH REPORT

M.Chinnaswamy Stadium

आरसीबी के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium) की पिच रिपोर्ट की  बात की जाए तो वह पारंपरिक बल्लेबाजी के अनुकूल रहेगी। एक बार फिर से इस पिच पर गेंदबाजों की कुटाई हो सकती है। ग्राउंड की बाउंड्री छोटी होने के कारण यहां पर छक्के चौके ज्यादा लगते हैं। साथ ही यहां पर बल्लेबाजों को बल्लेबाज के दौरान खूब मजा आता है।

बता दें  मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाज को गेंद को स्विंग और सीम कराने में मदद मिल सकती है लेकिन बाद में जैसे -जैसे गेम आगे बढ़ेगा गेंदबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ओस का भी फैक्टर भी मैच को इफेक्ट कर सकता है। जिस कारण बाद में  ज्यादा तेज के साथ रन बनेगा।

IPL 2025 में अपने घर पर नहीं जीती RCB

बता दें अभी इस मैदान पर इस सीजन 2 मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैच में 160 से ज्यादा का स्कोर बना है। साथ ही बता दें अभी तक आरसीबी अपने ही होम ग्राउंड पर जीत दर्ज करने में नाकाम रही है। RCB ने अभी तक 6 मैच खेले हैं जिनमें 2 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और दोनों ही हार अपने घर में रही। जिस कारण पंजाब इस कहानी के एक बार फिर से दोहराना चाहेगी।

RCB vs PBKS हेड टू हेड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स  (RCB vs PBKS) के बीच अभी तक कुल 33 मैच खेले जा चुके  हैं जिनमें दोनो ही टीमें लगभग-लगभग एक-दूसरे पर भारी रही हैं।

  • मैच- 33 
  • RCB जीत- 16
  • PBKS जीत- 17
  • RCB हाईएस्ट स्कोर- 241
  • PBKS हाईएस्ट स्कोर- 232

यह भी पढ़ें: IPL 2025 इन 3 खिलाड़ियों के लिए साबित हुआ वरदान, Bangladesh Series से हो सकती Team India में वापसी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!