RCB vs PBKS : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का मुक़ाबला ज़ोरो से चल रहा है. इस सीजन का 34वां मुक़ाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. ये मुक़ाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जायेगा. ये मुक़ाबला बेहद अहम होने वाला है. दोनों ही टामें इस सीजन फॉर्म में चल रही है. वहीं ये मुक़ाबला बेंगलुरु के घरेलु मैदान में होने जा रहा है, ये मुक़ाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. आइये जानते हैं इस मुक़ाबले में किस टीम को मिलेगा फायदा, इस मैदान पर कितने का बनेगा स्कोर, साथ ही क्या बेंगलरू को मिलेगा होम ग्राउंड होने का फायदा?
किसका पलड़ा होगा भारी
वहीं अगर हम बेंगलुरु की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. शॉर्ट बॉउंड्री होने के कारन इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मुक़ाबले देखने को मिल सकते हैं. वहीं पंजाब हो या बेंगलुरु दोनों टीमें इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. दोनों टीमों ने अब तक 4-4 मुकाबले जीते हैं. वहीं अगर इस मैच में स्कोर की बात करे तो इस मुक़ाबले में पहले इनिंग में 177 रन बन सकते हैं. वहीं चेस करते हुए जीत का औसत ज़्यादा अच्छा है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी कर सकती है.
हेड टू हेड मुक़ाबले
अगर हम इन दोनों टीमों के हेड टू हेड मुक़ाबले को देखें तो पंजाब की टीम का पलड़ा इस में भारी है. पंजाब और बेंगलुरु की टीम के बीच अब तक कुल 33 मुक़ाबले खेले हैं, इस दौरान पंजाब की टीम का आंकड़ा भारी है. पंजाब की टीम ने 33 में से 17 मुक़ाबले अपने नाम किये हैं. वहीं बेंगरुकु के टीम की बात करे तो बेंगलुरु की टीम ने 16 मुक़ाबले अपने नाम किये हैं. ऐसे में पंजाब का आंकड़ा अच्छा है. हलाकि दोनों के बीच महज़ एक मुक़ाबले का ही फर्क है. बेंगलुरू के घरेलू मैदान में इस सीजन दो मुक़ाबले हुए हैं. पहले मुक़ाबले को गुजरात ने तो दूसरा मुक़ाबला दिल्ली ने जीता है. दोनों ही मुक़ाबले में बेंगलुरु को हार मिली है.
ये भी पढ़ें : RCB vs PBKS, MATCH PREVIEW: दोनों टीमों की पांचवी जीत पर निगाह, pitch, weather, playing XI, live streaming जानकारी