Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

RCB vs RR Live Score: राजस्थान को पहला झटका, वैभव सूर्यवंशी 16 रन बनाकर आउट

RR VS RCB

RCB VS RR Live Score: आज आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में रजत पाटीदार की टीम घर में पहली जीत के इरादे से उतरी है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

RCB vs RR Live Score: राजस्थान की पारी शुरू

राजस्थान की पारी शुरू हो चुकी है। वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं।

RCB vs RR Live Score: RCB की पारी समाप्त

विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की अर्धशतकीय पारियों के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 206 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए। उनके लिए किंग कोहली ने सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेली। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने दो विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक सफलता हासिल की।

RCB vs RR Live Score: विराट कोहली 70 रन बनाकर लौटे पवैलियन

विराट कोहली को जोफ्रा आर्चर ने 70 रनों के स्कोर पर पवैलियन भेज RCB को दूसरा झटका दिया.

RCB vs RR Live Score: विराट कोहली ने 32 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक

विराट कोहली ने संदीप शर्मा की गेंद पर चौका लगाकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना अर्धशतक 32 गेंदों पर पूरा किया.

RCB vs RR Live Score: RCB को पहला झटका

आरसीबी को पहला झटका वानिंदु हसरंगा ने दिया। उन्होंने फिल सॉल्ट को अपना शिकार बनाया। वह 26 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं।

RCB vs RR Live Score: RCB की सधी शुरुआत

RCB की सधी शुरुआत हुई है। विराट कोहली और फिल सॉल्ट शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। 5 ओवर के बाद स्कोर 51 रन है।

RCB vs RR Live Score: RCB की पारी शुरू

RCB की पारी शुरू हो चुकी है। विराट कोहली और फिल सॉल्ट क्रीज पर मौजूद हैं।

RCB vs RR Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारुकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़

RR VS RCB Live Score: राजस्थान ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

आज आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में रजत पाटीदार की टीम घर में पहली जीत के इरादे से उतरी है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान रियान पराग ने बताया कि फजलहक फारुकी की वापसी हुई है। उन्हें महीश तीक्षणा की जगह मौका मिला है। वहीं, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि उनकी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

RR VS RCB Live Score: 06:45 PM

आज IPL 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में रजत पाटीदार RCB को अपनी कप्तानी में पहला मुकाबला जितवाने के लिए मैदान पर उतरेंगे.

यह भी पढ़े: फिक्सिंग में फंस गया SRH का ये खिलाड़ी, अंबानीयों से खाया पैसा! अब आजीवन बैन का खतरा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!