Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रॉयल्स के रण में RCB को मिली 11 रनों से जीत, Parag नहीं Rahul Dravid की इन 3 गलतियों ने चिन्नास्वामी में Rajasthan Royals का किया बंटाधार

RCB won by 11 runs in the battle of Royals, not Parag but these 3 mistakes of Rahul Dravid ruined Rajasthan Royals in Chinnaswamy

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) ने जीत लिया है।

आरसीबी की यह इस सीजन की छठी जीत है। वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को अपनी सातवीं हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए जानते हैं कि आज के इस मैच में आरआर की टीम किन गलतियों के वजह से हारी।

Rajasthan Royals को मिली एक और हार

Rajasthan Royals

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सामने आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 205-5 रन बनाए। इस दौरान विराट कोहली ने सबसे अधिक 70 रन की पारी खेली। आरआर की ओर से संदीप शर्मा दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत काफी अच्छी रही। मगर बीच के समय में बल्लेबाजों ने उस हिसाब का प्रदर्शन नहीं किया, जिस वजह से अंत में यह टीम सिर्फ 194-9 रन ही बना सकी और 11 रनों से मुकाबला गंवा दिया। आरआर की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। वहीं आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए।

इन कारणों की वजह से हारी राजस्थान की टीम

टॉस जीतकर गलत फैसला

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम अंतिम कुछ मैचों में लगातार रन चेस में हार रही है। इसके बावजूद इसके हेड कोच राहुल द्रविड़ ने चेस करने का प्लान बनाया और कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला किया, जो कि उनके लिए पूरी तरह से गलत साबित हुआ। यह टीम काफी कोशिश तो कर रही है। लेकिन जीत नहीं पा रही है। आज भी यह टीम जीत के काफी करीब पहुंची। लेकिन टारगेट नहीं चेस कर पाई।

फील्डर्स का खराब प्रदर्शन

आज के इस मैच में भी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फील्डिंग काफी खराब रही। इस पूरे सीजन इसकी फील्डिंग काफी खराब रही है। इस टीम के कप्तान रियान पराग ने भी काफी कैच छोड़े। वहीं टीम ने कई इजी रन दे दिए, जिस वजह से आरसीबी 200 से ऊपर का विशालकाय स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।

बल्लेबाजों का स्लो खेलना

अब तक इस आईपीएल सीजन इसके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज काफी बेहतरीन खेल रहे हैं। लेकिन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज बहुत ही स्लो खेल रहे हैं। आज भी ध्रुव जुरेल ने बीच में काफी स्लो बल्लेबाजी की जिस वजह से बाद में उन पर प्रेशर बना और लगातार शॉट खेलने के प्रयास में वह आउट हो गए। उसके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: RCB ने राजस्थान को मात देकर हासिल की प्लेऑफ की टिकट, टॉप 4 की रेस से ये चार टीमें बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!