RCB
RCB

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा IPL 2025 के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया है उस टीम में इन्होंने कई विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस टीम में विराट कोहली जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और समर्थकों का माना है कि, इस मर्तबा टीम खिताब को अपने नाम कर सकती है। लेकिन इस टीम के बारे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स की कुछ दूसरी ही राय है।

रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, एक्सपर्ट्स इस टीम को बेहद ही कमजोर टीम बता रहे हैं और कह रहे हैं कि, यह टीम किसी भी सूरत में खिताब को अपने नाम नहीं करेगी। कहा जा रहा है कि, विराट कोहली भी इस टीम को खिताब जिताने में सफल नहीं हो पाएंगे। आज हम भी आपको आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के द्वारा तैयार किए गए स्क्वाड को विश्लेषित करेंगे कि, आखिरकार यह टीम खिताब से दूर क्यों रहेगी।

इन कारणों की वजह से RCB नहीं जीतेगी खिताब

virat kohli and rajat patidar

बल्लेबाज फॉर्म में नहीं

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा जिस स्क्वाड को चुना गया है उस टीम में देश और दुनिया के कई खतरनाक बल्लेबाजों को मौका दिया गया है। लेकिन इनमें से अधिकतर बल्लेबाज आउट ऑफ फॉर्म हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अकेले विराट कोहली और रजत पाटीदार खिताब को नहीं जिता पाएंगे। टीमें शामिल विदेशी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन, फिल साल्ट, देवदत्त पाडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

गेंदबाजी लाइन-अप भी है कमजोर

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की कमेटी के द्वारा जिस स्क्वाड का गठन किया गया है उसमें कई बेहतरीन गेंदबाजों को शामिल किया गया है। लेकिन टीम के कई गेंदबाज या तो इंजरी से रिकवर कर रहे हैं और या तो आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से अधिक इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं। स्क्वाड में शामिल जोश हेजलवुड की इंजरी से जुड़ी हुई अभी तक कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि, जब प्रमुख गेंदबाज ही इंजर्ड है तो बाकी से क्या उम्मीद करें।

अनुभवहीन कप्तान

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा रजत पाटीदार को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि, डोमेस्टिक में भी अभी तक इन्होंने बतौर कप्तान कुछ खास रिकॉर्ड को अपने नाम नहीं किया है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, एक अनुभवहीन कप्तान आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खिताब नहीं जीत पाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हैं।

इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होते ही जय शाह ने पाकिस्तान को गिफ्ट किया एक और ICC टूर्नामेंट, 4 अप्रैल को खेला जाएगा पहला मुकाबला

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...