RCB: आईपीएल में अबतक कुल 17 सीजन खेले जा चुकें हैं। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम एक बार भी आईपीएल में चैंपियन नहीं बन पाई है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर टीम को जमकर ट्रोल किया जाता है।
हालांकि, आईपीएल 2025 में आरसीबी अब एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। क्योंकि, आईपीएल के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने कई बेहतरीन खिलाड़ी खरीदे हैं। जिसके चलते आज हम बात करेंगे की आरसीबी टीम की प्लेइंग 11 में किन 11 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
RCB में शामिल हुआ टीम इंडिया का दुश्मन!
बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम में भारतीय टीम के सबसे बड़े दुश्मन जोश हेज़लवुड को अपनी टीम में शामिल किया है। जिसके चलते अब माना जा रहा है कि, आईपीएल 2025 में हेज़लवुड आरसीबी की प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आएंगे।
हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन गेंदबाज उनका प्रदर्शन हमेशा ही टीम इंडिया के लिए शानदार रहा है। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है। वहीं, आरसीबी टीम ने अपने स्क्वाड में विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया है। जिसके चलते यह तीनों खिलाड़ी भी आईपीएल में आरसीबी टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे।
फिल्प साल्ट और लिविंगस्टोन को भी मिली जगह
जबकि बता दें कि, आरसीबी टीम ने अपने स्क्वाड में इंग्लैंड टीम के 2 स्टार खिलाड़ियों को भी शामिल किया है। जिसमें फिल्प साल्ट और लिएम लिविंगस्टोन को जगह मिली है। फिल्प साल्ट मौजूदा समय में सबसे खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं।
क्योंकि, आईपीएल 2024 में उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी। जबकि इसके अलावा आरसीबी टीम में युवा गेंदबाज रासिख दार को भी जगह मिली है। जिसके चलते अब यह तीनों खिलाड़ी आईपीएल में आरसीबी टीम के लिए अगले सीजन खेलते हुए नजर आएंगे।
RCB टीम की आईपीएल 2025 के लिए संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली (कप्तान), फिल्प साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, लिएम लिविंगस्टोन, यश दयाल, रासीख दार, सुयश शर्मा। वहीं, इसके अलावा आरसीबी टीम ऑक्शन के दूसरे दिन कई और दमदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। जिसमें वाशिंगटन सुंदर, भुनेश्वर कुमार, मयंक डागर, स्वप्निल सिंह का सां शामिल हो सकता है।