RCB's playing eleven came out for the match against KKR, Kohli, Salt, Patidar, Livingstone, Tim David......

RCB: आईपीएल को शुरू होने में अब कुछ समय बाकी है और सभी टीमें अब जोर शोर से तैयारी में लगी हुई है। अपने पहले खिताब को जीतने के लिए इस बार आरसीबी की टीम भी पूरी तरह से तैयार लग रही है।

उन्होंने इस मेगा ऑक्शन में अच्छी टीम बनाने का प्रयास किया है जिसमें वो सफल भी हुई है। आरसीबी की टीम इस बार नए कप्तान के नाथ बदले हुए तेवरों में दिखाई देगी। आरसीबी की टीम आईपीएल का पहला मैच खेल रही होगी। उनका पहला मुकाबला केकेआर के खिलाफ 22 मैच को खेलना है। इस मुकाबले के लिए केकेआर की टीम इस तरह दिख सकती है।

विराट और सॉल्ट संभाल सकते हैं ओपनिंग की जिम्मेदारी

KKR के खिलाफ मुकाबले के लिए RCB की प्लेइंग इलेवन आई सामने, कोहली, साल्ट, पाटीदार, लिविंगस्टोन, टिम डेविड......  1

आरसीबी की तरफ से ओपनिंग का जिम्मा विराट कोहली के साथ फिल सॉल्ट निभा सकते है। सॉल्ट ने पिछले आईपीएल में काफी बल्लेबाजी की थी जिसके चलते उन्हें आरसीबी ने इस बार खरीदा है। वहीं नंबर 3 पर आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार खेलते हुए दिख सकते है। पाटीदार पिछले सीजन जब फॉर्म में आए थे उसके बाद से ही आरसीबी की टीम का जीतने का सिलसिला चालू हो गया था।

लिविंगस्टोन और जितेश के भरोसे मध्यक्रम

वहीं नंबर 4 पर इंग्लैंड के तूफानी ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन खेलते हुए दिख सकते है। वहीं नंबर 5 पर जितेश शर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का जौहर दिखा सकते है। जितेश शर्मा बल्लेबाजी के साथ कीपिंग की जिम्मेदारी निभाते हुए दिख सकते है।

वहीं नंबर 6 पर कुणाल पांड्या खेलते हुए दिख सकते है। कुणाल गेंदबाजी और बल्लेबाजी से अपनी टीम के लिए काफी अहम रोल निभा सकते है। वहीं नंबर 7 पर ऑस्ट्रेलिया के फिनिशर टिम डेविड की एक बार फिर से आरसीबी में वापसी हो रही है।

डेविड की बीते कुछ समय में फॉर्म इतनी अच्छी नहीं रही है लेकिन बैंगलोर की सपाट विकेट उनके खेल को रास आएगी। जिसके कारण ही उन्हें फिनिशिंग की भूमिका के लिए टीम में खरीदा गया है।

भुवी और हेजलवुड संभालेंगे गेंदबाजी की जिम्मेदारी

वहीं नंबर 8 पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस बार आरसीबी की तरफ से खेलेंगे। आरसीबी को टीम की गेंदबाजी कमजोर रहती है लेकिन उनके आने से आरसीबी की गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी।

वहीं नंबर 9 पर ऑस्ट्रेलिया के तह गेंदबाज जोश हेजलवुड एक बार फिर से आरसीबी में वापस आ रहे है। हेजलवुड ने आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके आने से टीम की डेथ ओवर में गेंदबाजों भी मजबूत हो सकती है।

नंबर 10 पर युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम खेलते हुए दिख सकते है। रसिख काफी युवा है लेकिन उन्होंने अभी तक जैसा प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए वो आरसीबी के लिए एक अच्छी पिक साबित हो सकते है।

वहीं नंबर 11 पर स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा खेलते हुए दिख सकते है। सुयश ने केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और उनको मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है, जिसके चलते वो प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिख सकते है।

केकेआर के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन–

विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, रसिख सलाम।

Also Read: मयंक यादव के गांव से निकला एक और भारतीय तेज गेंदबाज, IPL 2025 के लिए CSK में हुई एंट्री