RCB
RCB

आईपीएल 2025 को ध्यान में रखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा जिस स्क्वाड को तैयार किया गया है उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही अब जैसे-जैसे 22 मार्च का दिन करीब आ रहा है वैसे ही सोशल मीडिया पर समर्थकों के द्वारा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की संभावित प्लेइंग 11 का जिक्र किया जा रहा है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के लिए इस साल विराट कोहली सलामी बल्लेबाज की भूमिका में दिखाई नहीं देंगे। कहा जा रहा है कि, बैंगलुरु की मैनेजमेंट के द्वारा मैच के लिए एक नई सलामी जोड़ी को मौका दिया जा सकता है।

ये जोड़ी कर सकती है RCB के लिए ओपनिंग

Devdutt Padikkal
Devdutt Padikkal

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के हवाले से यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीजन के लिए प्लेइंग 11 में बतौर सलामी बल्लेबाज 2 नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को बतौर सलामी बल्लेबाज भेजा जा सकता है।

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।

विराट कोहली नहीं करेंगे ओपनिंग!

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली के हवाले से खबर आई है कि, आईपीएल 2025 में ये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के लिए ओपनिंग नहीं करेंगे। इस टूर्नामेंट में ये बैंगलुरु के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, कप्तान रजत पाटीदार को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है।

वहीं 5 पर इंग्लिश ऑलराउंडर जैकब बैथल और 6 पर क्रुणाल पंड्या को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही रोमारियो शेफ़र्ड को मैनेजमेंट के द्वारा नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। जबकि 7 से लेकर 11 तक क्रमशः भुवनेश्वर कुमार, रासिख सलाम डार, सुयश शर्मा और नुवान तुषारा को मौका दिया जा सकता है।

आईपीएल 2025 के लिए RCB कि संभावित प्लेइंग 11

फिल साल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पाडिक्कल, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बैथल, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफ़र्ड, भुवनेश्वर कुमार, रासिख सलाम डार, सुयश शर्मा और नुवान तुषारा। 

*इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर पाडिक्कल और यश दयाल में बदलाव किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें – रोहित, कोहली, जायसवाल, पंत, बुमराह…चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई समाने

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...