RCB's strong playing eleven came forward, Kohli-Salt opening, Patidar, Bethal, David at number 3-4-5

RCB Playing 11 for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत मार्च के महीने में हो सकती है। हालियां जानकारी के अनुसार इसका आगाज 21 मार्च को हो सकता है और इसके पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) खेलते दिखाई दे सकती है।

इस दौरान आरसीबी (RCB) की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी विराट कोहली व फिल साल्ट संभाल सकते हैं। वहीं नंबर 3, 4 व 5 पर क्रमशः रजत पाटीदार, जैकब बैथल और टिम डेविड खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी (RCB) की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

विराट कोहली और फिल साल्ट कर सकते हैं ओपन

virat kohli and phil salt

मालूम हो कि आरसीबी (RCB) की ओर से बीते सीजन ओपनिंग की जिम्मेदारी विराट कोहली व फॉफ डु प्लेसिस संभाल रहे थे। मगर इस सीजन इस टीम के लिए विराट कोहली के साथ खेल की शुरुआत फिल साल्ट कर सकते हैं, जिन्हें इस टीम ने 11.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। वहीं मिडिल ऑर्डर में पाटीदार, बैथल और डेविड खेलते नजर आ सकते हैं।

पाटीदार, बैथल और टिम डेविड को मिल सकता है मौका

आईपीएल सीजन 18 में आरसीबी की ओर से मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार, जैकब बैथल और टिम डेविड खेलते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा इस टीम की प्लेइंग 11 में बतौर विकेटकीपर नंबर 6 पर जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है। साथ ही इस प्लेइंग 11 में क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा को भी मौका मिल सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग 11

विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, जैकब बैथल, टिम डेविड, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा।

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम

विराट कोहली, रजत पाटीदार, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका, तो अब कनाडा से कर लिया इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू