RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शानदार वापसी करते हुए इस सीजन प्लेऑफ में जगह बना ली है। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच मैच खेला गया। जिसमें आरसीबी ने 27 रनों से जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनान में कामयाब रही है।
बता दें कि, आरसीबी पिछले 6 मैचों में लगातार जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनाई है। सीएसके के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच गई। जिसके चलते अब टीम 22 मई को अहमदाबाद के मैदान पर एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी। एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद या राजस्थान टीम के साथ खेला जाना है। तो चलिए जानते हैं कि, प्लेऑफ में आरसीबी टीम की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
अल्ज़ारी जोसेफ की हो सकती है एंट्री
आईपीएल 2024 में आरसीबी टीम का प्रदर्शन पिछले 6 मैचों में शानदार रहा है। लेकिन अब टीम आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाना है।
जहां नई गेंद से तेज गेंदबाज़ों को काफी स्विंग मिलती है। जिसके चलते आरसीबी अपनी प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ को शामिल कर सकती है। जोसेफ को तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन की जगह मौका मिल सकता है। क्योंकि, सीएसके के खिलाफ फर्गुसन ने 3 ओवर में 39 रन खर्च कर दिए थे।
सहवाग के भांजे को भी मिल सकता है मौका
आरसीबी टीम एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी प्लेइंग 11 में वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर को भी मौका दे सकती है। क्योंकि, पिछले कुछ मैचों में महिपाल लोमरोर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। जिसके चलते ऑलराउंडर मयंक डागर को मौका मिल सकता है। ऐसा इस लिए है क्योंकि, डागर स्पिन गेंदबाजी अच्छी करते हैं और साथ में बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। जिसके चलते उन्हें लोमरोर की जगह मौका मिल सकता है। मयंक डागर को आरसीबी ने शुरुआती मैचों में मौका दी थी।
एलिमिनेटर मुकाबले के लिए RCB की संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, मयंक डागर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज। (इम्पैक्ट प्लेयर – स्वप्निल सिंह)
IPL 2024 के लिए RCB का स्क्वाड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
Also Read: रातोंरात रिंकू सिंह की चमक गई किस्मत, भारत की मेन वर्ल्ड कप टीम में एंट्री, इस बल्लेबाज का कटा पत्ता