Kuldeep Yadav: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हो रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड में खेला जा रहा है, जिसमें टॉस हारने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला है।
उम्मीद लगाई जा रही थी कि स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को पर्थ में बाहर बैठने के बाद, एडिलेड में खिलाया जाएगा लेकिन यहां भी उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर ही रखा गया है।
एडिलेड वनडे में भी Kuldeep Yadav को नहीं किया गया अंतिम 11 में शामिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर को पर्थ में वनडे सीरीज की शुरुआत हुई थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के भी पहले वनडे में खेलने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन उन्हें वहां मौका नहीं मिला। तब माना जा रहा था कि शायद ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए, कुलदीप को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई।
हालांकि, अब एडिलेड में भी खेले जा रहे दूसरे वनडे में भी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का चयन नहीं हुआ है। टॉस के दौरान कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि वो उसी प्लेइंग 11 के साथ जा रहे हैं, जिसके साथ पहला मैच खेले थे। ऐसे में कुलदीप को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी और उन्हें बाहर बैठना पड़ा है। अब फैंस के मन में सवाल है कि आखिर क्यों कुलदीप यादव को नहीं खिलाया जा रहा है। तो हम आपको इसका जवाब देने जा रहे हैं।
इस कारण से गौतम गंभीर नहीं दे रहे Kuldeep Yadav को प्लेइंग 11 में मौका
दरअसल, जब से गौतम गंभीर हेड कोच बने हैं तब से उन्होंने बल्लेबाजी में गहराई को प्राथमिकता दी है। इसी कारण से कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं खिलाया गया था और अब यही चीज ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिल रही है। यहां भी गंभीर नंबर 8 तक बल्लेबाजी चाहते हैं, इसी वजह से ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को खिला रहे हैं, जबकि कुलदीप को बेंच पर रखा है।
वाशिंगटन सुंदर ऑफ स्पिन डालने के साथ ही बल्लेबाजी की भी क्षमता रखते हैं। कुलदीप की तुलना में उनके अंदर बल्लेबाजी की ज्यादा काबिलियत है। इसी वजह से गंभीर प्लेइंग 11 में कुलदीप की बजाय सुंदर को तवज्जो दे रहे हैं। हालांकि, इस फैसले की काफी चर्चा भी हो रही है, क्योंकि कुलदीप एक जबरदस्त स्पिनर हैं और उनका बाहर बैठना काफी सारे लोगों को हजम नहीं हो रहा है।
कुलदीप यादव का वनडे में है जबरदस्त रिकॉर्ड
मौजूदा सीरीज में भले ही कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौके ना मिल रहे हों लेकिन उन्होंने जब भी मैदान पर मोर्चा संभाला है, कई मैच विनिंग स्पेल डाले हैं और उनका वनडे रिकॉर्ड काफी जबरदस्त है। भारत के लिए 2017 में वनडे करियर की शुरुआत करने वाले कुलदीप ने इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अभी तक 113 मैच खेले हैं और 110 पारियों में 26.44 की औसत से 181 विकेट झटके हैं।
कुलदीप यादव का इकॉनमी रेट 4.99 का है। वहीं, गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 31.7 का है। अपने वनडे करियर में कुलदीप ने 2 बार पारी में 5 विकेट और 7 बार पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। कुलदीप ने अपना आखिरी वनडे 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेला था।