Champions Trophy: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा रनों के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे है। वह हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में रन बनाने की नाकाम कोशिश करते नजर आए। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में काफी खराब प्रदर्शन करते हुए 10 पारियों में मजह 101 रन ही बना पाए। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में भी वह केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए।
ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में उनका प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय है। साथ ही कहा जा रहा है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी में भी रोहित का बल्ला खामोश रहा तो यह टूर्नामेंट रोहित के करियर का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट होगा। इसके साथ ही पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर अपनी राय दी है।
रोहित के खराब फॉर्म पर जताई चिंता
बता दें विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने क्रिकेट अड्डा के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, “रोहित एक बड़े खिलाड़ी हैं, मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ही फॉर्म में लौटंगे। पूरे देश को उनके प्रदर्शन का इंतजार है क्योंकि जब कप्तान फॉर्म में नहीं होता है तो पूरी टीम परेशान होती है। प्रशंसक रोहित के साथ ही पूरी टीम के एक साथ प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं।
कपिल देव ने आगे कहा कि फैंस का नाराज होना जायज है क्योंकि जब वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फैंस पागल हो जाते हैं तो उनके खराब फॉर्म पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना होगा।
रोहित का हालिया प्रदर्शन
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से रनों के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। वह किसी एक प्रारूप में बल्कि दोनों ही फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर रोहित के पिछली 10 पारियों की बात की जाए तो वह महज 0,8,18,11, 3, 6, 10, 3, 9, 3, 28, 2 रन ही बना पाए हैं। साथ ही पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने आखिरी बार 50 का आंकड़ा पार किया था।
क्या Champions Trophy के बाद रोहित ले लेंगे संन्यास?
भारत के इंग्लैंड के खिलाफ आज यानी 9 फरवरी को दूसरा वनडे मुकाबला कटक में खेलना है, जिसके अलावा सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। जिसके बाद टीम को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए जाना है। कई रिपोर्ट्स आ रही है कि इस टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर देंगे। रोहित के फॉर्म को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: 2 उन्मुक्त चंद और हुए पैदा, भारत छोड़ अमेरिका के लिए कर लिया इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू