Pakistan Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज में गिनती के एक हफ्ते का समय बचा हुआ है। हर कोई इस टूर्नामेंट के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है। लेकिन अभी भी हर दिन एक नई खबर सामने आ रही है। रिसेंटली खबर आ रही थी कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम टूर्नामेंट को बॉयकॉट कर सकती है और उसकी जगह आईसीसी एक दूसरी टीम को मौका दे सकता है।
इन्हीं सब चीजों के बीच अब एक नई टीम ने उन्हें मौका देने की मांग की है और कहा है कि हमारे सारे प्लेयर्स रेडी हैं और वर्ल्ड कप में कमाल करने को तैयार बैठे हैं।
बांग्लादेश के बाद Pakistan भी हो सकता है बाहर

दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से वेन्यू चेंज ना होने के कारण बाहर हो गई है और अब उसके सपोर्ट में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) भी बॉयकॉट की बात कह रहा है। ऐसे में वह भी बॉयकॉट कर सकता है। हालांकि इसकी उम्मीद तो कम है, क्योंकि पाकिस्तान ने अपना स्क्वाड अनाउंस कर दिया है। लेकिन इसी बीच युगांडा क्रिकेट टीम ने आईसीसी को एक संदेश भेजा है।
युगांडा क्रिकेट टीम ने आईसीसी को भेजा संदेश
बता दें कि आइसलैंड क्रिकेट टीम के ट्विटर (X) हैंडल से आय दिन कुछ न कुछ पोस्ट किया जाता रहता है। कुछ दिनों पहले आइसलैंड क्रिकेट के अकाउंट से पोस्ट किया गया था कि अगर कोई टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होती है, तो वह उनकी जगह लेने को तैयार हैं।
लेकिन रिसेंटली इस टीम ने एक नया पोस्ट किया और इस पोस्ट में इस टीम ने लिखा कि अब हम टूर्नामेंट के लिए नहीं आ सकते हैं, क्योंकि हमारा कप्तान अचानक ऐसे अपना बेकरी का बिजनेस नहीं छोड़ सकता। वहीं हमारे बाकि खिलाड़ी भी इतनी जल्दी तैयारी नहीं कर सकते, क्योंकि हमारे पास वैसे भी कोई किट स्पॉन्सर नहीं है। इसी पर रिप्लाई देते हुए युगांडा क्रिकेट टीम ने खुद शामिल होने की बात कही है।
Dear @ICC,
If a T20 World Cup seat opens, Uganda is ready – packed and padded.
Passports warm (not ice). No bakers leaving ovens or ships U-turning.
Heat, noise, pressure? We’ll bring the bold kit.
Yours,
Ready when you are 🇺🇬🏏 https://t.co/6FAsQDLcXw— Cricket Uganda (@CricketUganda) January 29, 2026
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 5th T20 MATCH PREDICTION: कौन सी टीम जीतेगी अंतिम टी20 मैच? इनिंग और पावरप्ले के स्कोर भी जानें
टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने को लेकर लिखी ये बात
युगांडा क्रिकेट टीम ने लिखा, डियर ICC, अगर T20 वर्ल्ड कप में कोई सीट खाली होती है, तो युगांडा तैयार है – पूरा सामान पैक है और पैड भी पहने हुए हैं। पासपोर्ट तैयार हैं (ठंडे नहीं)। कोई बेकर ओवन छोड़कर नहीं जाएगा और न ही कोई जहाज़ यू-टर्न लेगा। गर्मी, शोर, दबाव? हम बोल्ड किट लेकर आएंगे। आपकी युगांडा क्रिकेट टीम, जब आप तैयार हों, हम भी तैयार हैं।”
युगांडा को ही मिलता मौक़ा
वैसे तो आइसलैंड क्रिकेट और युगांडा क्रिकेट दोनों का ट्वीट मजाकिया अंदाज में है। लेकिन अगर हकीकत में कोई टीम टूर्नामेंट से बाहर होती और उसके जगह किसी नई टीम को मौका मिलेगा तो वह युगांडा ही होगी, क्योंकि इस समय यह टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में 21वें स्थान पर है।
FAQs
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज कब होगा?
यह भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा vs शाहबाज शरीफ: पाकिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर तकरार, भारतीय कमेंटेटर का मुंहतोड़ जवाब