R Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर आर अश्विन (R Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनके संन्यास की खबर से सभी फैंस काफी दुःखी हैं।
हालांकि फैंस का यह दुःख और भी अधिक बढ़ सकता है। चूंकि मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के समाप्ति के साथ भारत के 2-3 अन्य सीनियर खिलाड़ी भी संन्यास का ऐलान कर देंगे। तो आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो आर अश्विन (R Ashwin) के बाद भारतीय फैंस को रुला सकते हैं।
R Ashwin के बाद ये खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर आर अश्विन (R Ashwin) के बाद जो 3 भारतीय क्रिकेट संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जड़ेजा का नाम शामिल है। दरअसल, रोहित, कोहली और जड़ेजा तीनों की उम्र काफी अधिक हो गई है और हालिया समय में इनका प्रदर्शन भी कुछ ख़ास नहीं रहा है। इसके चलते वह संन्यास ले सकते हैं।
36 पार कर चुके हैं रोहित, कोहली और जड़ेजा
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में शीर्ष पर आने वाले रोहित शर्मा की उम्र 37 साल हो गई है। जबकि विराट कोहली और रविंद्र जड़ेजा दोनों 36 साल के हो गए हैं। ऐसे में इन सभी का आगे खेलते रह पाना पॉसिबल नहीं है। इसके चलते यह तीनों जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर यह तीनों संन्यास का ऐलान नहीं कर देते कुछ नहीं कहा जा सकता।
कुछ ऐसा है रोहित, विराट और जड़ेजा का हालिया प्रदर्शन
मालूम हो कि रोहित शर्मा ने अंतिम 12 टेस्ट पारियों में केवल 1 अर्धशतक जड़ा है। वहीं विराट कोहली के बल्ले से भी केवल 1 अर्धशतक और शतक आया है। इसके अलावा रविंद्र जड़ेजा ने अपने अंतिम दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 77 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में वह फ्लॉप रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4….. केएल राहुल का करिश्मा, 337 रन की ऐतिहासिक पारी, लगाए 51 बार बॉल को भेजा बाउंड्री के पार