Champions Trophy 2025

Champions Trophy: ICC के बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफ की उल्टी गिनती अब शुरु हो गई है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब 2 महीने से भी कम का समय बचा है। इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक टीम का ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन इसे लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन भारतीय क्रिकेट फैंस को हैरानी हो सकती है।

सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का कप्तान रोहित को नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी को बनाया जाएगा। जिसमें 3 खिलाड़ियों की दावेदारी र्दज की जा रही है।

BCCI का बड़ा फैसला, रोहित नहीं होंगे CT 2025 का हिस्सा

Rohit Sharma

19 फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है इसे लेकर कई बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन अभी भी कई टीमों को अपनी टीम का ऐलान करना है। बता दें रोहित को लेकर रिपोर्ट आ रही है कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित की खराब फॉर्म के कारण उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर ही रखा जा सकता है। दरअसल रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है। उनकी जगह टीम की कमान ये होनहार खिलाड़ी संभाल सकते हैं।

ये 3 खिलाड़ी हैं कप्तानी के प्रबल दावेदार

हार्दिक पांड्या

अगर ऐसा स्थिती आती है कि टीम कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करती है तो उनकी जगह टीम में कप्तानी की रेस में सबसे आगे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम सबसे आगे चल रहा है। हार्दिक ने पहले भी टीम के लिए कप्तानी की हुई है। हार्दिक ने अब तक 3 मैचों में इंटनेशनल मंच पर भारत की अगुवाई की है। जिसमें 2 मैच में हार्दिक को सफलता मिली थी और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

शुभमन गिल

इस कड़ी में शुभमन गिल का नाम रेस में आगे चल रहा है। मैनेजमेंट वैसे भी गिल को अगले कप्तान के रूप में देख रही है। बता दें गिल मौजूदा समय में सफेद गेंद के उपकप्तान हैं। गिल ने लिस्ट ए क्रिकेट में भी कप्तानी है। उन्होंने रोहित की निगरानी में बहुत कुछ सीखा है। अगर रोहित और हार्दिक टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो उनकी जगह टीम का कप्तान शुभमन गिल को ही बनाया जाएगा।

केएल राहुल

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भी कप्तानी की रेस में आगे चल रहा है। राहुल भी कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं। राहुल ने भी टीम की इंटनेशनल मंच पर कई बार अगुवाई की है। राहुल ने 12 बार इंटरनेशनल मैच में टीम की कप्तानी की है। जिसमें राहुल ने 8 बार टीम को जीत दिलाई है और 4 मैचों में उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। बतौर कप्तान राहुल का रिकॉर्ड शानदार रहा है।

यह भी पढ़े: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए भारत के नए कप्तान-उपकप्तान का नाम आया सामने! रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होंगे कैप्टन-वाइस कैप्टन