REPORTS: Team India is going to get a new Indian captain soon, Rohit Sharma's chair will go after Champions Trophy 2025.

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए साल 2024 के कुछ महीने बेहद ही खराब रहे हैं। जिसके चलते अब रोहित की कप्तानी भी जाने को है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया तीनों ही टीमों से करारी हार मिली है।

जिसके चलते अब रोहित की कप्तानी और उनकी टीम में जगह को लेकर भी जमकर बवाल मचा हुआ है। जबकि अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि, टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जल्द ही कुर्सी जाने वाली है और टीम इंडिया को एक नया कप्तान जल्द मिल सकता है।

Rohit Sharma जल्द छोड़ेंगे कप्तानी!

REPORTS: टीम इंडिया को जल्द मिलने जा रहा नया भारतीय कप्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद जाएगी रोहित शर्मा की कुर्सी 1

टीम इंडिया को मिल रही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में लगातार हार के चलते अब बीसीसीआई और कप्तान के बीच मीटिंग हुई है। जिसमें रोहित शर्मा ने बोर्ड से कुछ समय और मांगा है।

जिसके चलते अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले लिया है और बहुत जल्द वनडे और टेस्ट से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। रोहित शर्मा का प्रदर्शन बल्ले से भी बेहद खराब रहा है।

रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा

रोहित शर्मा और बीसीसीआई के बीच जो मीटिंग हुई है उसमें से कुछ बड़ी बात निकलकर सामने आई है। ,मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा ने बोर्ड से कहा है कि, “वह कुछ समय के लिए कप्तान बने रहेंगे और इस बीच बीसीसीआई अगले कप्तान की तलाश कर सकती है। उन्होंने बीसीसीआई की आगामी पसंद को पूरा समर्थन देने की कसम खाई है।”

बुमराह हो सकते हैं अगले कप्तान

रोहित शर्मा के बाद टी20 फॉर्मेट का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। जबकि अब वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं। क्योंकि, बुमराह अभी कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर टीम इंडिया को पर्थ मुकाबले में जीत दिलाई भी दिलाई थी।

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, अभिषेक-संजू ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर तिलक-सूर्या-रिंकू