Rohit Sharma And Yashasvi Jaiswal: 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy 2025-26) की शुरुआत होने जा रही है और मुंबई क्रिकेट टीम (Mumbai Cricket Team) इसमें अपना पहला मैच सिक्किम के साथ खेलते दिखाई देगी।
इस विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित था, क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई बड़े स्टार खिलाड़ियों के इसमें खेलने की आशंका जताई जा रही थी। मगर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि रोहित और यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे।
विजय हजारे में नजर नहीं आएंगे रोहित-जायसवाल
दरअसल, बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के तमाम प्लेयर्स के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। बोर्ड का कहना है कि इंडियन क्रिकेट टीम के हर प्लेयर को कम से कम दो मैच विजय हजारे ट्रॉफी के जरूर खेलने पड़ेंगे और इस वजह से यशस्वी जायसवाल व रोहित शर्मा भी हमें खेलते नजर आने वाले थे।
लेकिन अभी तक दोनों के खेलने की कोई भी खबर नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लिए मुंबई टीम की स्क्वाड में दोनों का नाम नहीं ऐड किया जाएगा। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे के भी टीम में न पिक किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
आने वाले मैचों में शायद हो सकती है वापसी

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (Mumbai Cricket Association) ने यह साफ कर दिया है कि अभी के लिए दोनों खिलाड़ी अवेलेबल नहीं हैं। लेकिन आगे जैसे ही अवेलेबल होते हैं उन्हें टीम में चुन लिया जाएगा। बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई क्रिकेट टीम (Mumbai Cricket Team) अपने अभियान की शुरुआत 24 दिसंबर को सिक्किम के साथ मुकाबले से करेगी।
मुंबई को एलीट ग्रुप सी में रखा गया है और इसके ग्रुप स्टेज के सभी मैच जयपुर में खेले जाएंगे। इस टीम की कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur Mumbai Captain) करने वाले हैं और टीम में कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों के चुने जाने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले इन 3 खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में आ सकता बुलावा
लास्ट सीजन रहा था खराब प्रदर्शन
इस बार मुंबई क्रिकेट टीम (Mumbai Cricket Team) की कोशिश रहेगी कि वो बेहतरीन प्रदर्शन करें और क्वार्टर फाइनल, फाइनल मुकाबले तक पहुंचे। बीते सीजन मुंबई ने 7 में से 5 मैच जीते थे, जिस वजह से वह क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। बीते सीजन इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे श्रेयस अय्यर और उनकी अगुआई में टीम का प्रदर्शन ठीक ही था।