KL Rahul: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भारत की डगमगाती बल्लेबाजी को संभाला और 84 रनों में की शानदार पारी खेली। इस सीरीज से पहले वह टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप चल रहे थे। जिसके बाद उन पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन इस पारी में राहुल ने सबका मुह बंद कर दिया। गाबा टेस्ट के चौथे दिन के मैच के बाद केएल राहुल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को दे डाली सलाह।
KL Rahul ने टेस्ट क्रिकेट खेलने का दिया मूल मंत्र
केएल राहुल ने गाबा टेस्ट के चौथे दिन के मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए टेस्ट क्रिकेट के खेलने की योजना बताई। उन्होंने कहा कि, “हमें तेज और उछाल वाली पिचों पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन पहले 20-30 ओवरों में आपको गेंदबाजों को सम्मान देना होगा – गेंद को छोड़ना होगा और जितना संभव हो सके उतना कड़ा खेलना होगा और फिर पुरानी गेंद से खेलने की कोशिश करनी होगी – टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के लिए यही मेरी योजना है।”
KL Rahul said “We don’t mind playing in fast & bouncy pitches but first 20-30 overs, you have to give the bowlers respect – leave the ball & play tight as possible and then really try to cash with older ball – That is my plan to bat in Test Cricket”. [Press] pic.twitter.com/cG6q9Tk3Tn
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2024
राहुल ने दिया रोहित-कोहली को संदेश
राहुल का यह बयान एक तरह से रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए एक संदेश है। राहुल का कहना है कि अगर आप शुरुआत की कुछ ओवर को छोड़ते हैं और मैदान पर टिक जाते हैं तो लंबी पारी खेलना उतना मुश्किल नहीं होता है। जरूरी नहीं है कि आप हर गेंद को खेल ही कुछ गेंद छोड़ा भी समझदारी है।
BGT में रोहित-कोहली का प्रदर्शन
रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछली कुछ पारियों से फ्लॉप हो रहे हैं रोहित ने पिछली 3 पारियों में कुल 19 रन बनाए हैं वहीं कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज की 5 पारियों में 116 रन बनाए हैं जिसमें से एक शतक है। दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खेलने में असफल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से नजरअंदाज होने के बाद इस युवा खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, संन्यास का कर दिया अधिकारिक ऐलान