Rohit Sharma – भारतीय ODI टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में अनिवार्य प्री-सीज़न फिटनेस टेस्ट दिया। बता दे इसमें यो-यो टेस्ट, डेक्सा स्कैन और ब्लड टेस्ट शामिल थे। तो वहीं लंबे समय बाद फिटनेस चेक में हिस्सा लेते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसा स्कोर बनाया कि फैन्स और क्रिकेट विशेषज्ञ दोनों चौंक गए। ऐसे में यह नतीजा साफ करता है कि 38 साल की उम्र में भी हिटमैन फिटनेस के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं और आने वाले वर्ल्ड कप साइकिल के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
हिटमैन का जबरदस्त यो-यो स्कोर
आपको बता दे यो-यो टेस्ट भारतीय क्रिकेट टीम के लिए फिटनेस का सबसे अहम पैमाना माना जाता है। बीसीसीआई (BCCI) ने सभी खिलाड़ियों के लिए एक तय न्यूनतम स्कोर अनिवार्य किया है। उम्मीद यही थी कि उम्रदराज़ खिलाड़ियों के लिए यह टेस्ट चुनौतीपूर्ण साबित होगा। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उम्मीद से कहीं ज्यादा स्कोर (19.4) बनाकर सबको चौंका दिया।
Also Read – एशिया कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया को झटका, BCCI की नाकामी बनेगी खिलाड़ियों के लिए सजा?
लिहाज़ा! उनका प्रदर्शन दर्शाता है कि उन्होंने ऑफ-सीज़न के दौरान भी अपनी फिटनेस पर जबरदस्त मेहनत की है। साथ ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में अपनी जिम ट्रेनिंग की झलक दिखाई थी, जिसमें वह अपने करीबी साथी अभिषेक नायर के साथ नजर आए थे। ऐसे में अब फिटनेस टेस्ट के नतीजे इस बात का सुबूत हैं कि हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का लक्ष्य केवल रन बनाना ही नहीं, बल्कि खुद को अगले 2-3 साल तक उच्च स्तर की क्रिकेट के लिए तैयार रखना भी है।
रोहित के साथ कौन-कौन हुए फिटनेस टेस्ट में शामिल
COE में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ 6 और खिलाड़ी फिटनेस चेक के लिए पहुंचे। बता दे इनमें टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल और शार्दुल ठाकुर शामिल थे। ऐसे में यह पूरी लिस्ट दिखाती है कि बीसीसीआई (BCCI) अब हर खिलाड़ी के लिए एक समान मानक लागू कर रहा है, चाहे वो अनुभवी खिलाड़ी हों या फिर उभरते हुए युवा।
🚨 | BIG BREAKING:
According to a close source, Rohit has shocked everyone with a 19.4 Yo-Yo test score & he’s looking in completely different shape. Fitness was the only excuse they had & it seems Rohit isn’t giving them that anymore. bRo is clearly coming for the 2027 WC.🥵🔥 pic.twitter.com/sibUJfjpR2
— Jyran (@Jyran45) August 30, 2025
क्यों अहम है रोहित शर्मा का यो-यो टेस्ट
ऐसा इसलिए क्यूंकि भारतीय टीम का शेड्यूल आने वाले महीनों में बेहद व्यस्त रहने वाला है। आपको याद दिला दे अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज़ और फिर 2027 वर्ल्ड कप की तैयारियां सामने हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फिट रहना टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी राहत है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यो-यो टेस्ट पास करना सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि एक संदेश है कि वे टीम इंडिया को अगले बड़े टूर्नामेंट तक लीड करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यह प्रदर्शन युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा बनेगा। साथ ही फिटनेस को लेकर उनकी गंभीरता साबित करती है कि भारतीय क्रिकेट अब केवल बल्लेबाजी या गेंदबाजी पर नहीं, बल्कि पूरे पैकेज पर ध्यान दे रहा है।